– मप्र ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
– 200 मुनगा पेड रोपित किए
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के नौहरीकलां में गुरुवार को हरियाली अमावस्या पर अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान मप्र ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं ने यहां पर बड़ी संख्या में पौधे रोपे और ग्रामीणों से हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। इस मौके पर मप्र ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं ने पहले पौधे हाथ में लेकर एक जागरूकता रैली निकाली इसके बाद गांव में पौधे रोपे।
अंकुर अभियान के अंतर्गत ग्राम नोहरीकलां में हरियाली अमावस्या पर समूह की महिलाओं के द्वारा 200 मुनगा पेड रोपित किए गए। जिसमें आजीविका मिशन से जिला प्रबंधक कृषि प्रमोद श्रीवास्तव, विकासखण्ड प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा , सहा.वि.ख. प्रबंधक समर्थ भारद्वाज,जीतेन्द्र प्रताप सिंह, अनुराग द्विवेदी, इसरार उददीन द्वारा भगीदारी की गई है। ग्राम संगठन की अध्यक्ष किशोरी रावत द्वारा बताया गया कि हमारे समूह द्वारा नर्सरी भी लगाई है। जिससे कम लागत में पेड़ उपलब्ध हो सके विकासखण्ड प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा ने बताया गया कि विकासखण्ड में 60 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे वायुदूत एप पर भी पंजीयन किया जाएगा गत वर्षो में भी आजीविका मिशन की महिलाओं के द्वारा केशर आम ,अमरूद, एवं सहेजना के पौधे रोपित किए गए हैं।