(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट )
मुंबई – विश्व हिंदी अकादमी मुंबई एवं एलसी स्टूडियो द्वारा मुंबई में हिंदी की विकास यात्रा में तकनीकी भूमिका पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भारतीय भाषाओं के प्रभारी एवं पूर्व संपादक बालेन्दु शर्मा दाधीच से वरिष्ठ पत्रकार केशव राय ने की विस्तृत बातचीत, सवाल जवाब सत्र भी हुआ इस अवसर पर बालेन्दु जी ने कंप्यूटर एवं मोबाइल पर हिंदी सॉफ्टवेयर एवं हिंदी के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्होने भारत की जनता से कम्प्यूटर पर ज्यादा से ज्यादा हिन्दी में कार्य करने का अनुरोध किया,केशव रावत ने कहा की हिंदी के तकनीकी पक्ष का उल्लेख किया जाए तो जेहन में सबसे पहला नाम उभरता है और वह है बालेन्दु शर्मा का जिन्हे भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने हिंदी भाषा को समृद्ध बनाने हेतु आत्माराम पुरस्कार से सम्मानित किया वही हाल ही में हिंदी भाषा एवं भारतीय भाषाओं को विश्व में पहचान दिलाने में अपनी सक्रिय भूमिका हेतु अंतरराष्ट्रीय एबिलिटी अवार्ड भी प्राप्त हुआ है बालेन्दु शर्मा ने भाषाई प्रौद्योगिकी के विकास और प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है श्री शर्मा ने तकनीकी सुलझने नामक पुस्तक भी लिखी है ।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कॉमेडियन उदय दहिया ने अपनी हास्य रचनाओं के माध्यम से सभी हिंदी प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी,उल्लेखनीय है इस परिचर्चा में हमारे सांस्कृतिक प्रतिनिधि सुनील सोन्हिया को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था