सीहोर जिला अस्पताल के हाल बेहाल वाडो में रखी डस्टबिन से कई दिनों तक नहीं उठता कचरा चादरे भी मेली कूलर लिफ्ट बंद
सीहोर से अनुराग शर्मा
सीहोर गर्मी बढ़ते ही जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है पर यहां पर आ व्यवस्थाएं मरीजों और अटेंडरों के लिए परेशानी का कारण बन रही है हालात यह हैं कि कहीं जगह साफ सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है तो कहीं वार्डो में मरीजों के पलंग को से चादर गायब है मरीजों को यहां पहेली और दूसरी मंजिल तक जाने के लिए लिफ्ट तो
लगी है लेकिन यहां भी बंद है पूछताछ के लिए हेल्प डेस्क तो बना दी लेकिन यहां पर कर्मचारियों के नहीं रहते जिला अस्पताल में कई तरह की समस्या देखने को मिल रही है बुधवार को अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी तो कहीं वार्ड में साफ-सफाई का अभाव दिखाई दिया यही नहीं इस भीषण गर्मी में पीने का पानी के लिए भी दूसरी मंजिल तक जाना होता है ओपीडी में प्रतिदिन करीब 700 मरीज आ रहा है इनमें से अधिक मरीज पेट दर्द उल्टी दस्त और बुखार के आ रहे हैं कहीं बालों में कचरा पड़ा हुआ था कई डस्टबिन तो कचरे से भरी हुई
थी लेकिन इन्हें खाली नहीं किया गया इस कारण कचरा बाहर पड़ा था इसी तरह अस्पताल में मरीजों की दीव्यागो और वृद्धों के लिए ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट लगी है लेकिन वह बंद है मरीजों और उनके साथ आए परिजनों के लिए दूसरी मंजिल पर प्रतिक्षालय कक्ष बनाया गया लेकिन उसके बंद रहने से आम लोगों से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं