– बिजली कंपनी की मेंटेनेंस व्यवस्था की खुली पोल, मेंटेनेंस के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी में बदले मौसम के बीच पहली बारिश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। दो दिन से शिवपुरी शहर में बिजली सप्लाई की व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। प्री-मानसून की पहली बारिश में मेंटेनेंस व्यवस्था की पोल खुल गई। अव्यवस्था के बीच शहर के आधे से ज्यादा इलाकों में दो दिन से बिजली सप्लाई व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। कई इलाकों में पिछले 12 घंटे से बिजली व्यवस्था ठप है। इस अवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। नाराज लोग बिजली कंपनी के अफसरों को कोसते नजर आए।
File Photo
शहर के कई इलाकों में कई घण्टों बिजली गायब रही, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया। बिजली कंपनी के अधिकारियों को जब लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने फोन नहीं उठाए। स्थानीय लोगों का कहना था कि मेंटेनेंस के नाम पर पिछले कुछ महीनों से लगातार बिजली कंपनी द्वारा कटौती की जा रही थी लेकिन इस मेंटेनेंस की पहली बारिश में ही पोल खुल गई। मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान ठेकेदारों को पूर्व में किया गया है लेकिन जब मेंटेनेंस ही सही नहीं हुआ और पहली प्री-मानसून बारिश में सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई तो इस मेंटेनेंस की जांच की आवश्यकता है।