भोपाल। सीहोर के एस पी मयंक अवस्थी को सहायक पुलिस महानिरिक्षक मुख्यालय भोपाल बनाया गया हे।उनके स्थान पर विदिशा SP दीपक शुक्ला को सीहोर पुलुस अधीक्षक बनाया गया हे।
मनोहर सिंह सेनानी 29 वाहिनी विसबल डटिया को टीकमगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया हे।टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी अब विदिशा के एसपी बनाये गये हे।देर रात राज्य शासन ने जारी किए आदेश