Let’s travel together.

तीन दिन से गांव में नहीं है लाइट, पानी से गांव में त्राहि-त्राहि

0 192

- Advertisement -

-पानी की किल्लत से जानवरों की हो रही मौत

बक्सवाहा से अभिषेक असाटी

बक्सवाहा तहसील के अंतर्गत आने वाले सैडारा गांव में पिछले पन्द्रह दिन पूर्व 63 केवी ट्रांसफार्मर ख़राब हो गया था जिसके बाद दो हप्ते तक ख़राब ट्रांसफार्मर से गांव में एक फेस से ही काम चलता रहा जिसके बाद लोगों की शिकायत पर बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर लगवाया था बीते 3 रोज पूर्व गांव का ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग द्वारा उठा लिया गया जो की आज 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं आया जिसके चलते पूरे गांव अंधेरा पसरा हुआ है।
बिजली को लेकर गांव के लोगों में काफ़ी रोप व्याप्त है। 3 दिन से गांव में बिजली ना पहुंचने से गांव के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है वही गांव में जानवरों को पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे आए दिन जानवरों की मौत हो रही है
सैडारा गांव के नागरिकों ने बताया की इस भीषण गर्मी में बिजली ना मिलने के कारण लोग उमस भरी गर्मी में बेहाल हो रहे हैं और सबसे बड़ी समस्या तो बिजली न मिलने के कारण गांव के सभी बोर बिल ठप्प पड़े हैं पानी की बहुत किल्लत हैं पीने का पानी दो कि.लो. मीटर दूर से लाना पड़ रहा है।
वही ग्रामीण के लोग रात्रि के समय बाहर सोने को मजबूर हैं जिसके चलते उन्हें भय के साए में रह कर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि बाहर रात में अंधेरा रहने के कारण हमेशा जीव जंतु से डर बना रहता है तो वहीं रात में मच्छरों के कारण रतजगा करना पड़ रहा है और बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ रहा हैै
प्रदीप पटेल जे ई बक्सवाहा का कहना है की अभी हमारे पास स्टॉक में कोई ट्रांसफार्मर नहीं हैं जब आएगा तो रखवा देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रहे अली गोनी     |     जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में अभी जारी रहेगी बारिश, झालावाड़ में बिजली गिरने से मजदूर की मौत     |     कुश मांगलिक भवन में कुशवाहा समाज की बैठक आयोजित     |     ओला पीड़ित किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा     |     वजन कम करने की कोशिश में लगे हैं, तो दही के साथ शामिल करें ये फूड आइटम्स     |     सवाई माधोपुर कंकाल मामला, लेनदेन में साथियों ने की भीम सिंह गुर्जर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार     |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा की मंडलों की बैठक हुई सम्पन्न     |     आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत जिला रायसेन की बैठक सम्पन्न     |     10 गुना महंगी हैं प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तकें     |     गृह शांति के लिए चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक करें ये एक काम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811