कैलाश विजयवर्गीय बोले- ‘मैं दिल्ली में हूं, अंधेरे में मच्छर मार रहा हूं, कांग्रेस ने पूछा- कितने मारे?
भोपाल।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने एक ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारा तंज मारा है. विजयवर्गीय ने दिल्ली में पॉवर कट को लेकर तंज कसा है.
कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट
विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा कि मैं दिल्ली में हूँ, यहां पिछले एक घंटे से लाइट नहीं है. खिड़की खोली तो हवा के साथ मच्छर भी आ गए हैं. मैं अंधेरे में मच्छर मार रहा हूं, सुबह स्कोर बताऊंगा! जय हो फ्री बिजली वाली सरकार.
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस के नेता नरेन्द्र सलूजा ने भी ट्वीट कर कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि सुना था कि भाजपा के तमाम नेता आज दिल्ली में 23 का रोडमैप बनाने गये है लेकिन ये क्या ये तो वहां जाकर मच्छर मार रहे है.
नरेंद्र सलूजा ने कहा मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति है.
अंतर यह है कि यहां आम जनता दिन में भी मच्छर मार रही है , रोज स्कोर बढ़ रहा है…
जय हो 24 घंटे बिजली देने वाली सरकार की…
नरोत्तम जी आप भी एक दिन पहले गये है, आपने कितने मारे? अब जब तक मामाजी है, आप लोगों को मच्छर ही मारने है. स्कोर आज मामाजी पूछ लेंगे..
गर्मी और कटौती से बेहाल लोग
समय से पहले गर्मी शुरू होने से देशभर में बिजली की मांग काफी बढ़ गई है. इसका असर भारी बिजली कटौती के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही में इस तरह की खबरें आई थीं कि बिजली उत्पादन करने वाले संयंत्र कोयले की कमी से जूझ रहे हैं, जिस वजह से मुंबई, दिल्ली, लखनऊ सहित देश के कई बड़े शहरों और इलाकों में बिजली की कटौती हो रही है.