– सीएमएचओ ने कहा कि लोगों को समझाइश व जागरूकता अभियान जारी
-सीएमएचओ ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। तीन पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य द्वारा बताया जा रहा है कि लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। लोगों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना की जो निर्धारित गाइडलाइन उसका सभी लोग पालन करें। गौरतलब है कि करीब एक महीने के बाद कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस शिवपुरी जिले में निकला है।
जो नए तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले है उनमें नरवर, पोहरी और पिछोर विकासखंड के एक-एक मरीज शामिल है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री के बारे में पता किया जा रहा है उनके नजदीकी लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि शुक्रवार को 51 लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट के दौरान 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जाता है कि तीन जो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी हालत ठीक है। गौरतलब है कि जिले में अभी तक 16251 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने बताया कि जिले में जांच के दौरान शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जिनकी ट्रेवल्स हिस्ट्री के बारे में पता किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 महीने के बाद यह नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
सीएमएचओ डॉ जैन ने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है और गाइडलाइन का पालन करने के बारे में आवश्यक समझाइश भी दी जा रही है। इसके अलावा कोरोना से बचाव को लेकर प्रिकॉशन डोज भी लगवाने की अपील लोगों से की जा रही है।