– चंद्रपुर ट्रेन के इंजन पर मृत मिला तेंदुआ
तारकेश्वर शर्मा की रिपोर्ट
महाराष्ट्र के चंद्रपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घुग्गस शहर में रेलवे के कोयला स्थल पर खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन पर एक मरा हुआ तेंदुआ मिला। मालगाड़ी के इंजन पर तेंदुआ मरा हुआ पाकर हर कोई हैरान है क्योंकि यह रिहायशी इलाका है. इसलिए हर कोई यही सोच रहा है कि तेंदुआ यहां कैसे आ गया।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब मालगाड़ी जंगल से गुजर रही थी, उसी समय तेंदुआ ट्रेन पर चढ़ गया होगा। तभी सिर के तार पर लगे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तेंदुआ को करंट लग जाता और उसकी मौत हो जाती।
जानकारी के अनुसार जब मालगाड़ी कोयला स्थल पर पहुंची तो लोको पायलट ने इंजन पर तेंदुए को मृत पड़ा देखा. लोको पायलट की सूचना पर रेलवे व वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगामी कार्रवाई में जुट गए.