रंजीत गुप्ता शिवपुरी
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात विकृति कटे होंट तालू से पीडित 12 बच्चे को आपरेशन कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान ने हरि झण्डी दिखाकर भोपाल के लाहोटी हॉस्पीटल में रबना किया।
आरबीएसके कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्म लेने वाले बच्चों में से 6 प्रतिशत बच्चे मॉ के गर्भ से ही जन्मजात विकृति के साथ पैदा होते हैं। ऐसे बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत म.प्र. सरकार से अनुबंधित मल्टीस्पेशयल्टी हॉस्पीटल में निशुल्क उपचार कराया जाता है। जन्मजात विकृति की ऐसी ही समस्या कटे होंट एवं तालू में बच्चों का विकृत चेहरा दिखाई देने लगता है। इसके भी गंभीर समस्या बच्चे के तालू न होने की होती है इससे खाद्य पदार्थ बच्चे की अहार नली के स्थान पर उसके श्वांस नली में चला जाता है। जिससे बच्चे को गंभीर इनफेक्शन होने से इसकी मृत्यु तक हो जाती है। इस समस्या से शिवपुरी जिले के खनियाधांना, पिछोर, सतनवाडा, करैरा, नरबर के लगभग 15 बच्चों को उपचार के लिए बुलाया गया। जिसमें से आपरेशन के लिए 12 बच्चों का चयन किया गया। इन बच्चों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान ने हरी झण्डी दिखा कर भोपाल के लाहोटी हॉस्पीटल में उपचार के लिए रबाना किया।
इस अवसर पर यूनीसेफ के शिशु स्वास्थ्य कंसलटेंट यदवेन्द्र भदौरिया, अखिलेश शर्मा, बालेन्दु रघुवंशी, राजेन्द्र शर्मा, डॉ मनीष जैन, डॉ रमाकांत पटेल, डॉ भीमकुमार, डॉ ब्रजमोहन बजरेटिया उपस्थित थे।