Let’s travel together.

दो दिवसीय टेरेस गार्डन पौध प्रदर्शनी का हुआ समापन

0 204

कोरोना काल के बाद टेरेस गार्डनिंग को मिला बढ़ावा- श्री रघुवंशी
-पर्यवारण सेमीनार मे बक्ताओं ने बताया टेरिस गार्डन का महत्व

-घर पर जरूर होने चाहिए मेडिसिनल प्लांट्स, बीमारियों से करते हैं बचाव

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

कोरोना के दौर में पेड़-पौधों के महत्व को ज्यादा अच्छी तरह से महसूस करने के बाद, लोगों ने अब बड़ी संख्या में घरों में पौधे लगाना शुरू कर दिया हैं. जिनके घर में गार्डन हैं वो तो तरह-तरह के पेड़ लगा ही रहे हैं. लेकिन जिनके घर में कम जगह है वो भी अब गमलों में पौधों के लिए जगह बनाने में लगे हैं. अगर आप भी अपने घरों में पौधों को जगह दे रहे हैं. तो बेहतर होगा कि आप ऐसे पेड़-पौधों को घर में लगाएं, जो आपकी सेहत को दुरुस्त रखने में भी मददगार साबित हो सकें उक्त बात रविवार को ” टेरेस गार्डन पौध प्रदर्शनी” के समापन दिवस पर विभिन्न बक्ताओं ने संबोधित करते हुए कही। मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु भारत विकास परिसद शाखा गुना एवं टेरेस गार्डनिंग ग्रुप गुना द्वारा आयोजित दो दिवसीय ” टेरेस गार्डन पौध प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया था। जिसमें औषधीय पौधे एवं फूल दार व सजावटी पौधे तथा वोनजाई कला की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही रविवार को समापन दिवस पर पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें उप संचालक उद्यानिकी जी एस रघुवंशी एवं पूर्व उप कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय ओ पी अग्रवाल व प्रो अशोक दहिभाते सहित अन्य बक्ताओं ने टेरिस गार्डंनिंग का महत्व एवं बर्तमान समय मे इसकी आवश्यता बताई। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए पर्यावरण बढ़ाने हेतु नगरवासियों से टेरिस गार्डन लगाने का आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, भाविप के कार्यकारिणी सदस्य आनंद कृष्णानी, कार्यक्रम संयोजक अक्षय सूद, मोर्डन स्कूल की प्राचार्या श्वेता अरोरा मंचासीन रहे।

सेमिनार को संबोधित करते हुए  उप संचालक उद्यानिकी श्री रघुवंशी ने कहा कि आजकल रासायनिक कृषि के दुष्प्रभाव के कारण जैविक कृषि का महत्व बढ़ रहा है। | जैविक कृषि में फसलों के पोषक तत्वों के स्रोत में केंचुआ खाद का उच्च स्थान है। वर्तमान में वर्मीकम्पोस्ट की मांग बढ़ने के कारण यह बाजार में भी रासायनिक उर्वरकों की तरह अच्छे मूल्यों पर बिक रहा है। वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन से किसान को रोजगार के साथ-साथ उसकी आय में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि अपने घरों में पौधों को जगह दे रहे हैं. तो बेहतर होगा कि आप ऐसे पेड़-पौधों को घर में लगाएं. जो आपकी सेहत को दुरुस्त रखने में भी मददगार साबित हों. हम आपको मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं. जिनको घर में लगाने से आपके पौधे लगाने का मकसद तो कामयाब होगा ही. साथ ही ये आपकी सेहत को सुधारने में भी ख़ास भूमिका अदा करती है। जैसे तुलसी, एलोवेरा, गिलोय, लेमन ग्रास, पुदीना, पत्थर चट, शुगर फ्री, मीठा नीम, पान आदि अन्य औषधीय पौधे। प्रदर्शनी में टेरेस गार्डनिंग ग्रुप के सदस्यों ने औषधीय, फलवाले व सजावटी पौधों में कई तरह के

पौधे प्रदर्शित किये जिनको भाविप द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, दूसरा, तीसरा एवं सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किये। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा सूद द्वारा किया गया एवं आभार दिनेश श्रीवास्तव ने माना। कार्यक्रम में राकेश कश्यप, राहुल जैन, गोपाल श्रीवास्तव, घनश्याम रघुवंशी, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र कनेरिया, संजय गर्ग, सुमन मरवड़िया, उर्मिला नाडिया, समीर शाक्य, मनु पवार, विपिन पराशर, ममता यादव सहित नगर के पर्यावरण प्रेमियों ने सेमिनार एवं प्रदर्शनी को देखकर सराहना कर टेरिस गार्डनिंग लगाने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी का मुरारी चाय वाला फिर चर्चा में, 90 हजार रुपए की मोपेड लाने की खुशी में खर्च कर दिए 50 हजार     |     भोपाल वीआईटी कॉलेज के रजिस्ट्रार पर पुलिस केसः गार्ड के साथ डंडे से मारपीट का आरोप     |     अलीगंज नर्मदा नदी के घाट तक पक्की सड़क एवं मुक्ति धाम की राज्यमंत्री से मांग      |     चार IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी,दीपक शुक्ला सीहोर एसपी होगे     |     TODAY :: राशिफल सोमवार 14 अक्टूबर 2024     |     सिंदूर खेला परंपरा से की माता की बिदाई     |     जय भोले जन कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया विजयादशमी पर्व     |     दीपावली के पहले भाजपा सरकार एरियर सहित 4% प्रतिशत डीए/ डीआर का भुगतान करे- पेंशनर्स महासंघ     |     70 साल के लक्ष्मण कावड़ लेकर पहुंचे दीवानगंज, अयोध्या और बोधगया तक जाएंगे पैदल     |     प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला,पुलिस ने प्राचार्य को किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811