सतीश मैथिल सांचेत रायसेन
क़स्बा सांचेत में फीटर परिसर में पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश। हरियाली व स्वच्छ वातावरण बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। पर्यावरण में तभी सुधार होगा और हरियाली में बढ़ोत्तरी होगी, जब हम सभी हर साल पौधारोपण करेंगे। इस उद्देश्य को पूरा करने फीटर में पदस्थ लाइनमेंन जसवंत सिंह लोधी ने अपना 40वा जन्मदिन पर पौधा रोपण कर मनाया जसवंत सिंह लोधी ने वताया की फीटर परिसर में पौधारोपण कर मनाया है। बीते कई सालों से यह क्रम जारी है। 10 सितंबर को अपने जन्म दिवस पर लाइनमेंन जसवंत सिंह लोधी के साथ पप्पा कुशवाह भूपेंद्र लोधी मौजूदगी में कदम, पाम ट्री व सप्तपर्णी के पौधे लगाएं साथ ही मोक्षधाम में बरगद, सप्तपर्णी व कदम के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संक्षण का संदेश दिया गया।
हरा-भरा हो रहा फीटर परिसर –
अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाने लाइनमैन जसवंत लोधी बीते कुछ सालों से लगातार फीटर परिसर व मोक्षधाम के आसपास पौधारोपण कर रहे हैं। इससे फीटर परिसर हरा-भरा हो गया है। उन्हों ने बताया कि लाइन मैन के प्रयासों से बीते सालों में लगाए गए पौधे अब पेड़ बनकर शीतल छाया व ताजी हवा दे रहे हैं, वातावरण को स्वच्छ बनाने के साथ स्वास्थ्य को लाभदायक साबित हो रहे हैं।
पौधारोपण के दौरान जसवंत सिंह लोधी पप्पा कुशवाह दिनेश कुशवाह भूपेंद्र लोधी संतोष लोधी आदि उपस्थित रहे।