साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची में लगातार बढ़ रही गर्मी तथा नगर वासियों के साथ ही बाहरी पर्यटकों को शीतल पेयजल की दरकार बनी हुई थी इस मामले में अनेक बार मांग उठी परन्तु नगर परिषद ने मौन साध लिया था अब नगर के जाने माने समाज सेवी तथा युवा नेता पप्पू रेवाराम एवं पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला पप्पू रेवाराम ने बीड़ा उठाया तथा इस बढ़ती गर्मी में नगर के विभिन्न स्थानों पर शीतल पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने प्याऊ खोल कर शुभारंभ किया । इस में प्रमुख रूप से रेलवे स्टेशन स्तूप चोराहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास काछीकानाखेडा मुख्य मार्ग पर एवं गुलगांव चोराहा पुलिस थाने के समीप एवं हासेस्कूल के पास एवं हेडगेवार कालोनी के पास शीतल जल की प्याऊ खोली गई है आज नगर के मुख्य चोराहे पर वरिष्ठ नेता दातारसिंह मीणा तथा नगर निरीक्षक मांगीलाल भाटी ने लोगों को शीतल जल पिलाकर शुभारंभ किया तथा इस पुण्य काम के लिए उनका आभार व्यक्त किया । एवं कहा ऐसे नेक काम नगर में होते रहना चाहिए जिससे लोगों की समस्या हल हो सके तथा पुण्य भी मिलता रहे ।इस अवसर पर नगर निरीक्षक मांगीलाल भाटी वरिष्ठ नेता दातारसिंह मीणा मोहरसिंह ठाकुर पप्पू रेवाराम तथा पूर्व नप अध्यक्ष श्रीमती सुशीला पप्पू रेवाराम मनोज अग्रवाल रघुवीर सिंह चौहान मंटू राजपूत संतोष दुबे सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।