प्रभारी मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री करेंगे 1 करोड़ रुपए लागत के सलामतपुर पुलिस थाने के नए भवन का लोकार्पण
सलामतपुर थाने में नए भवन का लोकार्पण
रायसेन कोतवाली के अंतर्गत सेंडोरा पुलिस चौकी भी होगी लोकार्पित
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की विशेष रिपोर्ट
लगभग 1 करोड़ रुपए की राशि से तैयार हुए सलामतपुर थाने के नवीन भवन का शनिवार को लोकार्पण रखा गया है। ये लोकार्पण रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया व लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा किया जाएगा। नया थाना भवन बन जाने से अब पुलिस स्टाफ को जगह की कमी नही होगी।
4000 स्क्वायर फिट क्षेत्र में हुआ है थाना भवन का निर्माण:-
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि सलामतपुर थाने के नए भवन का निर्माण चार हज़ार स्क्वायर फिट क्षेत्र में हुआ है। इसमें फस्ट फ्लोर पर भी लगभग 2500 स्क्वायर फिट क्षेत्र में 1 मेल व 1फीमेल लॉकअप, 1 कांफ्रेंस हॉल, 1 सीसीटीएन उसमें सर्वर रूम, बाहर के फोर्स के लिए रूम, वहीं नीचे के हिस्से में 1 एसएचओ रूम, 1 मालखाना, 1 स्टोर रूम व विसरा रूम, रिसेप्शन, 1चाइल्ड रूम और 2 टॉयलेट महिला व पुरुष के लिए बनाए गए हैं।
पुलिस जवान 64 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग में खतरों के बीच बैठकर कर रहे थे कार्य:-
श्री शाहवाल ने बताया कि सलामतपुर थाने का भवन 1957 में बनाया गया था। भवन को बने हुए लगभग 64 साल हो गए हैं। अब थाने की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में 23 पुलिस जवान प्रतिदिन अपनी जान को खतरे में डालकर कार्य कर रहे हैं। क्योंकि भवन में कई जगह से दरारें आ गई हैं। और थाना भवन का कुछ हिस्सा गिर भी गया है। वहीं पुराने थाने में जगह की भी बहुत कमी है। एक ही कमरे के अंदर सभी पुलिस जवानों को बैठकर कार्य करना पड़ता है। अब नया भवन बन जाने के बाद इन पुलिसकर्मियों को पर्याप्त जगह के साथ काम करने में आसानी होगी।
आवास की कमी के चलते पुलिस जवानों को किराए के घर में पड़ रहा है रहना-
सलामतपुर थाने में आवास की कमी के चलते कई पुलिसकर्मियों को कस्बे में किराए का मकान लेकर रहना पड़ रहा है। अगर नए थाना भवन में पुलिस जवानों को आवास और उपलब्ध करा दिए जाते तो उन्हें किराए के घर में नही रहना पड़ता। जिससे पुलिसकर्मियों को समय के साथ ज़्यादा काम करने में आसानी होती।
इनका कहना है-
थाना क्षेत्र में लगभग 65 गांव आते हैं। और थाने में 23 लोगों का पुलिस स्टॉफ है। पुराने थाना भवन में जगह की बहुत कमी थी। और भवन भी काफी पुराना हो चुका है।आज से स्टाफ को नए थाना भवन की सौगात मिल जाएगी।
देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।
लगभग 95 लाख रुपए की लागत से सलामतपुर थाने की नई बिल्डिंग तैयार की गई है। लॉकडाउन की वजह से बिल्डिंग बनने में थोड़ा ज़्यादा समय लग गया। लेकिन अब बिल्डिंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।
-बृजमोहन यादव, साइड इंजीनियर