देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन
सांची नगर परिषद में रात दिन जुटे अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन से हर माह ईपीएफ राशि के नाम पर कटोत्रा तो किया जाता है परन्तु यह राशि न तो संबंधित विभाग न ही उनके खाते में डाली जाती है वर्षों से काटोत्रा की गई राशि को लेकर कर्मचारियों ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर पंद्रह दिनों में राराशि के भुगतान की मांग की गई है
जानकारी के अनुसार नगर परिषद में वर्षों से देनिक वेतनभोगी वह नियमित कर्मचारी रात दिन अपनी सेवाएं नगर को साफ सुथरा बनाने तथा बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने के साथ ही नगर वासियों को पेयजलापूर्ति के साथ ही बकाया दारो से वसूली के साथ शासन द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभा रहे हैं जबकि इस नगर परिषद में लगभग सौ से अधिक कर्मचारियों की लंबी फौज जुटी हुई है बताया जाता है कि नियमित कर्मचारियों को तो शासन के निर्देशानुसार सभी वेतन मान दिये जा चुके हैं परन्तु सालों गुजरने के बाद दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी वर्षों से अपने नियमितिकरण का सपना संजोए अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं परन्तु इन सेवाओं के बदले उनकी नियमितिकरण का सपना मात्र सपना बनकर रह गया इन कर्मचारियों ने समय समय पर नियमितिकरण की मांग उठाई परंतु इनकी मांग पर न तो शासन न ही प्रशासन ने ही गंभीरता दिखाई तब यह कर्मचारी दैनिक वेतनभोगी के रूप में सेवा देते जा रहे हैं इन सेवाओं के बदले मे इनकी सुरक्षा के नाम पर इनके वेतन से प्रतिमाह राशि ईपीएफ के रूप में काट ली जाती है परन्तु यह कटोती की गई राशि ईपीएफ विभाग तक नहीं पहुंच पाती तथा वह विभाग न ही इनके बैंक खाते में ही राशि डाल पाते हैं जिससे जरूरत पड़ने पर इन कर्मचारियों को अपने कार्य करने के लिए ब्याज त्याज के बोझ तले दबने पर मजबूर होना पड़ता है अपने ही वेतन से काटी गई राशि पाने के लिए इन कर्मचारियों को पापड़ बेलने पड़े हैं तथा अनेक बार अपनी राशि पाने धरना आंदोलन तक करने पर मजबूर होना पड़ा परन्तु इन कर्मचारियों की वर्ष 2011 से अबतक वेतन से काटोत्रा की गई राशि का भुगतान नहीं किया जा सका । इसी मांग को लेकर आज नगर परिषद सीएमओ वह अध्यक्ष को पत्र सौंप कर ईपीएफ राशि की मांग की गई ।पत्र में कहा गया कि वेतन से प्रतिमाह राशि काटने के उपरांत जमा नहीं कराई गई है वर्षों से इस राशि के भुगतान की मांग की जाती रही है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई अब पुनः 15 दिवस की चेतावनी देते हुए कहा गया कि इस समयावधि में राशि का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारी कानूनी कार्रवाई की शरण में पहुंचने पर मजबूर हो जायेंगे । इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने ईपीएफ राशि कर्मचारियों के खाते में डालने हैतु निर्देश दिए हैं । वहीं दूसरी ओर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरीश सोनी ने बताया कि हमने ईपीएफ राशि के मामले में कर्मचारी को बुलाया गया है तथा कर्मचारियों की कागजी कार्यवाही पूरी न होने के कारण राशि कर्मचारियों के खाते में नहीं पहुंच सकी ।हम शीघ्र ही ईपीएफ कर्मचारी से कर्मचारियों की कागजी कार्रवाई पूरी कराकर समस्या का समाधान कर लेंगे तथा शीघ्र कर्मचारियों को उनकी राशि उनके खाते में जमा कराई जाएगी ।