Let’s travel together.

नगर परिषद कर्मचारियों की ईपीएफ राशि को लेकर सौंपा ज्ञापन

0 102

देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन

सांची नगर परिषद में रात दिन जुटे अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन से हर माह ईपीएफ राशि के नाम पर कटोत्रा तो किया जाता है परन्तु यह राशि न तो संबंधित विभाग न ही उनके खाते में डाली जाती है वर्षों से काटोत्रा की गई राशि को लेकर कर्मचारियों ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर पंद्रह दिनों में राराशि के भुगतान की मांग की गई है
जानकारी के अनुसार नगर परिषद में वर्षों से देनिक वेतनभोगी वह नियमित कर्मचारी रात दिन अपनी सेवाएं नगर को साफ सुथरा बनाने तथा बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने के साथ ही नगर वासियों को पेयजलापूर्ति के साथ ही बकाया दारो से वसूली के साथ शासन द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभा रहे हैं जबकि इस नगर परिषद में लगभग सौ से अधिक कर्मचारियों की लंबी फौज जुटी हुई है बताया जाता है कि नियमित कर्मचारियों को तो शासन के निर्देशानुसार सभी वेतन मान दिये जा चुके हैं परन्तु सालों गुजरने के बाद दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी वर्षों से अपने नियमितिकरण का सपना संजोए अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं परन्तु इन सेवाओं के बदले उनकी नियमितिकरण का सपना मात्र सपना बनकर रह गया इन कर्मचारियों ने समय समय पर नियमितिकरण की मांग उठाई परंतु इनकी मांग पर न तो शासन न ही प्रशासन ने ही गंभीरता दिखाई तब यह कर्मचारी दैनिक वेतनभोगी के रूप में सेवा देते जा रहे हैं इन सेवाओं के बदले मे इनकी सुरक्षा के नाम पर इनके वेतन से प्रतिमाह राशि ईपीएफ के रूप में काट ली जाती है परन्तु यह कटोती की गई राशि ईपीएफ विभाग तक नहीं पहुंच पाती तथा वह विभाग न ही इनके बैंक खाते में ही राशि डाल पाते हैं जिससे जरूरत पड़ने पर इन कर्मचारियों को अपने कार्य करने के लिए ब्याज त्याज के बोझ तले दबने पर मजबूर होना पड़ता है अपने ही वेतन से काटी गई राशि पाने के लिए इन कर्मचारियों को पापड़ बेलने पड़े हैं तथा अनेक बार अपनी राशि पाने धरना आंदोलन तक करने पर मजबूर होना पड़ा परन्तु इन कर्मचारियों की वर्ष 2011 से अबतक वेतन से काटोत्रा की गई राशि का भुगतान नहीं किया जा सका । इसी मांग को लेकर आज नगर परिषद सीएमओ वह अध्यक्ष को पत्र सौंप कर ईपीएफ राशि की मांग की गई ।पत्र में कहा गया कि वेतन से प्रतिमाह राशि काटने के उपरांत जमा नहीं कराई गई है वर्षों से इस राशि के भुगतान की मांग की जाती रही है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई अब पुनः 15 दिवस की चेतावनी देते हुए कहा गया कि इस समयावधि में राशि का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारी कानूनी कार्रवाई की शरण में पहुंचने पर मजबूर हो जायेंगे । इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने ईपीएफ राशि कर्मचारियों के खाते में डालने हैतु निर्देश दिए हैं । वहीं दूसरी ओर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरीश सोनी ने बताया कि हमने ईपीएफ राशि के मामले में कर्मचारी को बुलाया गया है तथा कर्मचारियों की कागजी कार्यवाही पूरी न होने के कारण राशि कर्मचारियों के खाते में नहीं पहुंच सकी ।हम शीघ्र ही ईपीएफ कर्मचारी से कर्मचारियों की कागजी कार्रवाई पूरी कराकर समस्या का समाधान कर लेंगे तथा शीघ्र कर्मचारियों को उनकी राशि उनके खाते में जमा कराई जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी से हैरान हूं मैं गीत का अंतिम स्टेस्ट लगाकर लगाया मौत को गले     |     बिजली बिलो की सख्ती से बसूली; सेमरा में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने  उपभोक्ताओं के  55 कनेक्शन काटे     |     महिलाओं ने शीतला सप्तमी पर व्रत रखकर की पूजा अर्चना     |     मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, अपराधियों को पनाह दे रही सरकार: विभा पटेल     |     पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र प्रधान को उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्रद्धांजलि अर्पित की     |     अब भारत सीमा पार जाकर भी आतंकवाद का सफाया करता है- राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री     |     राजा भोज महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का  आयोजन     |     शहडोल पुलिस पर हमला – अराजक लोगों को आखिर कौन बढावा दे रहा है ?     |     90% हार्ट ब्लॉक वाले मरीज की सफल हार्निया सर्जरी     |     ब्रह्माकुमारी सेंटर पर अलौकिक होली एवं स्नेह मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811