Let’s travel together.

नवजात शिशु को खेत मे लावारिस हालत छोड़ने वाले आरोपीगण की पहचान, होगी वैधानिक कार्यवाही

0 343

पुलिस की सजगता ने बचाई नवजात शिशु की जान

देवेश पाण्डेय

रायसेन। 22 नबम्बर 2022 को प्रातः डायल 100 से ग्राम निहालपुर मे हरीसिंह के खेत मे एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू के निर्देशन मे थाने से रात्री अधिकारी उनि दीपक परमार हमराह सउनि सुखदेव ऊईके आरक्षक संजय श्रीवास्तव डायल 100 के चालक रोहित के मौके पर रवाना किया गया था। जहाँ खेत मे नवजात शिशु पड़ा हुआ था जिसकी सासे चल रही थी बिना देरी किए उनि दीपक परमार व हमराह स्टाफ ने तत्काल बच्ची को खेत से उठाकर तोलिए मे लपेटकर डायल 100 से इलाज हेतु जिला अस्पताल रायसेन में भर्ती कराकर उसका उपचार कराया गया जिससे बच्ची की जान बचाई जा सकी। बच्ची की हालत स्वस्थ है। फरियादी रामकुमार पिता उपजेश यादव निवासी मिर्जापुर पाली थाना कोतवाली रायसेन की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली रायसेन मे अपराध क्र. 725/22 धारा 317 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर उनि पदमा बरकडे द्वारा विवेचना की जा रही है।
प्रकरण की गंभीरता देखते हुये पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रवि शर्मा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी जगदीशसिंह सिद्धू के नेतृत्व में आरोपी की तलाश पतारसी हेतु टीम गठित की गई जिसमें उनि पदमा बरकड़े, उनि दीपक परमार, प्रधान आरक्षक सचिन शर्मा, प्रधान आरक्षक हरवंश बघेल, आरक्षक संजय श्रीवास्तव, आरक्षक सचिन कुमार, महिला आरक्षक सुषमा को शामिल किया गया।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुरेलकला निवासी राम बाबू पटेल के घर कुछ मजदूर धान काटने के लिए आए हुए हैं, उनमे से ही कोई एक लड़की गर्भवती थी जो घटना दिनांक के बाद से मौके पर नहीं है। सूचना की तसदीक हेतु उनि पदमा बरकड़े के हमराह पुलिस बल मुरेलकला रामबाबू पटेल के घर पहुंचा तो देखा कि सारे मजदूर अपना समान बांधकर गाँव छोड़ कर जा रहे थे, जिन्हें रास्ते में रोका। मजदूरों के मुक़द्दम से पूछताछ किया जिसने बताया कि अनाम की बच्ची गर्भवती थी जिसका पेट दुखा था जिसको इलाज हेतु मुकद्दम, बच्ची ( पीडिता) के पिता, पीडिता की बड़ी माँ और गांव पटेल जो ट्रैक्टर लेकर ग्राम निहालपुर डॉक्टर के पास लेकर गए थे वही पर पीडिता ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म होने के बाद ही बच्ची की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों द्वारा उसे ग्राम निहालपुर के हरीसिंह के खेत मे लावारिस हालत छोड़ दिया गया था। इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं सजगता से एक नवजात शिशु की जान बचायी जाकर आरोपीगण की पहचान कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा की जिला स्तरीय सक्रिय सदस्यता कार्यशाला 15 अक्टूबर को, प्रमुख नेताओं की उपस्थिति अनिवार्य     |     शिवपुरी में पहुंची खाद की रैक, किसानों ने दिया केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद     |     सेवा भारती छात्रावास के भैयाओं को कंबल और स्वच्छता किट का किया गया वितरण     |     प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला,पुलिस ने प्राचार्य को किया गिरफ्तार     |     शिवपुरी का मुरारी चाय वाला फिर चर्चा में, 90 हजार रुपए की मोपेड लाने की खुशी में खर्च कर दिए 50 हजार     |     भोपाल वीआईटी कॉलेज के रजिस्ट्रार पर पुलिस केसः गार्ड के साथ डंडे से मारपीट का आरोप     |     अलीगंज नर्मदा नदी के घाट तक पक्की सड़क एवं मुक्ति धाम की राज्यमंत्री से मांग      |     चार IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी,दीपक शुक्ला सीहोर एसपी होगे     |     TODAY :: राशिफल सोमवार 14 अक्टूबर 2024     |     आडानी पावर कम्पनी के मजदूर व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811