देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
गुरुवार की दोपहर के समय सिलवानी के समीपस्थ ग्राम चन्दपुरा खुर्द में बद्रीप्रसाद कौरव पिता लखनलाल कौरव के गन्ने की फसल में आग लग गई। सूचना मिलने पर नगर परिषद सिलवानी की फायर बिग्रेड ने आग पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
लेकीन मौजूद किसान ने बताया कि फसल में कुछ नही बचा आठ एकड़ की बनी हुई फसल आग में जल कर खाक हो गई है किसान को लगभग आठ लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है बद्री प्रशाद पिता लखन लाल कौरव अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर पहले ही बहुत परेशान थे अब इस घटना ने उनकी और उनके परिवार की परेशानीयां बडा दी है