Let’s travel together.

राज्य सिरजण दिवस के अवसर पर कोटरभाठ में सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता

0 49

- Advertisement -

प्रतिभा सबमे छुपी होती है जरुरत उसे निखारने की है- श्याम नारंग
– सड़क, स्कूल, हॉस्पिटल अटल बिहारी वाजपेयी की देन है – श्याम नारंग

सुरेन्द्र जैन रायपुर

आरंग । नवा रायपुर के समीपस्थ स्थित ग्राम कोटरभाठ में छत्तीसगढ़ महतारीं युवा ग्रुप के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ महतारी के सिरजन दिवस के अवसर पर उत्साह के व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढि सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जहां पर छत्तीसगढ़ के सांस्कृतियो को बहुत मनमोहक व सुव्यवस्थित तरीके से सबके बीच प्रस्तुत किया ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिला महामंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण ने अपने उतबोधन मे उपस्थित जन मानस को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दिये एवं उनके इतिहास को दोहराया व अटल जी ले योगदान को बताया जिसमे सड़क, स्कूलों समेत बहुत से क्षेत्र में अटल जी का योगदान को सबके बीच बताया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें और आगे बढ़ने व छत्तीसगढ़ महतारी के नाम को रौशन करने की बात कही आगे श्याम नारंग ने कहा कि प्रतिभा के धनी सब होते है,लेकिन इसे निखारने की जरूरत है छत्तीसगढ़ की संस्कृतियो को सबके सम्मुख बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रस्तुत किये सभी प्रतिभागियों को निरतंर कला क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दिए व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दिए ।
ग्राम के उपसरपंच ने भी अपने उतबोधन में शुभकामनाएं देते हुए कला को आगे बढ़ाने की बात कही कार्यक्रम के इस अवसर पर
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री जिला श्री श्याम कुमार नारंग जी, मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा वर्मा जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथन नायक जी, ग्राम के सरपंच श्री ललित यादव जी, उपसरपंच डॉ नंदकुमार यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष यादव(ठेठवार) समाज श्री परमानंद यादव जी, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री श्री महेश यादव जी, मीडिया प्रभारी श्री महेश्वर वर्मा जी, संतोष वर्मा जी, योगेश यादव, रेवाराम यादव, अनिल पाल, रुपेश यादव, घनश्याम यादव, मुन्ना, राजेंद्र समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है-कैलाश विजयवर्गीय     |     जैनियों को आरक्षण की जरूरत नहीं वह अपनी मेहनत से पद पायें –मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज     |     मध्यप्रदेश की 32 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से हुई सम्मानित     |     नावालिग को फुसलाकर फिजूलखर्ची करने दोस्तों ने उसी के घर से जेवर पैसे मंगवाये     |     TODAY:: राशिफल शुक्रवार 22 सितम्बर 2023     |     सनातन को गाली देने वालों को जनता नेस्तनाबूद कर देगी – भूपेंद्र सिंह     |     फैक्ट्री के पीछे बने गड्ढे मे डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत     |     गोहरगंज पुलिस ने रात्रि में ताला तोड़कर घर में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा     |     जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सियरमऊ हुआ जोरदार स्वागत मंत्री जी ने सरकार की योजनाओं का किया बखान     |     लघु नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811