Let’s travel together.

सांसद केपी यादव बोले- जनवरी तक माधव नेशनल पार्क में आएंगे टाईगर

0 29

- Advertisement -

सांसद केपी यादव ने की टाइगर प्रोजेक्ट की समीक्षा

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी दौरे पर आए क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव ने माधव नेशनल पार्क स्थित सेलिंग क्लब में बैठक कर टाइगर प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस अवसर पर टाईगर लाने के लिए की जा रहे कार्यों की प्रगति एवं अव संरचनात्मक कार्यों की जानकारी ली।सहायक संचालक माधव नेशनल पार्क अनिल सोनी ने नक्शे के माध्यम से सांसद डॉक्टर केपी यादव को माधव नेशनल पार्क में टाइगर प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनवरी में नर एवं मादा टाइगर जोड़ी को सबसे पहले नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा।
पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा- केपी
सांसद डॉ के पी यादव ने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं,नेशनल पार्क में टाइगर आने से यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा साथ ही स्थानीय रोजगार वृद्धि होगी उन्होंने बताया कि पड़ोसी जिले श्योपुर के कूनो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीते बसाये गए हैं एवं शीघ्र ही माधव नेशनल पार्क में भी टाइगरों का पुनर्वास किया जाएगा इस तरह से वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि माधव नेशनल पार्क में 1990-91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे,अंतिम बार 1996 में यहाँ टाइगर देखा गया था।माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने की तैयारी भी की जा रही है इसके लिए वन विभाग की ओर से टाइगर रिजर्व का प्रस्ताव भी तैयार कराया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौजूद रहे।
सांसद ने शहीद अमर शर्मा को दी श्रद्धांजलि-
पिछले दिनों लद्दाख में तैनात शिवपुरी के वीर सपूत शहीद स्व अमर शर्मा के घर सांसद डॉक्टर के पी यादव पहुंचे जहां उन्होंने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद के परिजनों से भेंट की। इस दौरान शहीद के परिजन भावुक हो गए,सांसद केपी यादव ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए हिम्मत रखने का आग्रह किया एवं कहा कि इस दुख की घड़ी में सब आपके साथ हैं शहीद अमर शर्मा के परिवार की सरकार पूरी चिंता करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है-कैलाश विजयवर्गीय     |     जैनियों को आरक्षण की जरूरत नहीं वह अपनी मेहनत से पद पायें –मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज     |     मध्यप्रदेश की 32 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से हुई सम्मानित     |     नावालिग को फुसलाकर फिजूलखर्ची करने दोस्तों ने उसी के घर से जेवर पैसे मंगवाये     |     TODAY:: राशिफल शुक्रवार 22 सितम्बर 2023     |     सनातन को गाली देने वालों को जनता नेस्तनाबूद कर देगी – भूपेंद्र सिंह     |     फैक्ट्री के पीछे बने गड्ढे मे डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत     |     गोहरगंज पुलिस ने रात्रि में ताला तोड़कर घर में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा     |     जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सियरमऊ हुआ जोरदार स्वागत मंत्री जी ने सरकार की योजनाओं का किया बखान     |     लघु नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811