Let’s travel together.

अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल 5 दिसंबर से 11दिसंबर तक होगा आयोजित -फिल्म अभिनेता आयोजक राजा बुंदेला

0 48

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

भोपाल।खजुराहों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 8वे सीजन का आगाज हो गया है। फिल्म अभिनेता व फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव में, विगत वर्षों की भांति एंटरटेनमेंट जगत से लेकर राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े सुप्रसिद्ध नाम शिरकत करने वाले है। साथ ही इस सीजन में बुंदेली माटी से आने वाले फिल्म मेकर्स के लिए भी नए रास्ते खोले जाने वाले है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा समझाते हुए राजा बुंदेला ने बताया कि, किफ़-8 को सेंट्रल से भी समर्थन प्राप्त है। यह फेस्टिवल केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के संरक्षण में खजुराहों का अपना फिल्म महोत्सव, चार विभिन्न सेग्मेंट्स में बांटदिया गया है। इसमें नशा मुक्ति, पानी-जवानी-किसानी, बुंदेली कलाकारों का सम्मान और बुंदेली फिल्म मेकर्स के लिए खुला बाजार, जैसे चार प्रमुख सेग्मेंट्स के जरिए से फेस्टिवल को एक नया रूप दिया जाने वाले है। जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति से जुड़ी फिल्मों की प्रदर्शनी, जन जागरूकता कार्यक्रम व नशे के जाल से बाहर आए लोगों के अनुभवों के साथ जल, युवा और किसान वर्ग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां देखने के लिए मिलने वाली है। जिसके सातयः साथ बुंदेलखंड की धरती से जुड़े कलाकारों व सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहे शख्सियतों को सम्मानित करने की परंपरा भी जारी रहने वाली है।
बुंदेली कला-संस्कृति और कलाकारों को एक प्रभावशाली मंच देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार बुंदेली व स्थानीय मूवी मेकर्स के लिए भी संभावनाओं की तलाश की जायेगी, ताकि आने वाले वक़्त में बुंदेलखंड की धरती से निकलने वाली कहानियों को वैश्विक मंच व OTT प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचने में सहयोग भी दे रहे है। राजा बुंदेला ने कहा कि ‘NFDC के साथ मिलकर, बुंदेलखंड के जो लोग अपनी मूवीज बनाना चाह रहे हैं, हम उनके लिए एक खुला मार्केट लाना चाहते हैं, एक हाट बाजार इसमें अच्छी मूवीज की प्रदर्शनी हो, और यदि ये मूवी बिक जाएं, और देश विदेश के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी आ जाएं तो ये एक बड़ी उपलब्धि होने वाली है।’
किफ़-8 में आयुष और ऐलोपैथी, दोनों स्टाल मौजूद होने वाले है, आयुष की टीमें इंदौर व भोपाल से आने वाली है। फेस्टिवल में वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख, , डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सोनू सूद, शुभांगी अत्रे कौशकी राठौर, पंकज आडवाणी जैसे मशहूर कलाकार व खेल जगत की हस्तियां भी शिरकत करने वाली है। वहीँ रंगकर्मी अभिनेता सुनील सोन्हिया को मूवी प्रभारी बना दिया है जो भी फिल्ममेकर अपनी शॉर्ट फ़िल्म इस फेस्टिवल में भेजना चाहते हैं वो 15 नवंबर तक अपनी मूवी की जानकारी सुनील सोन्हिया को प्रेषित कर सकते हैं। चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग फेस्टिवल में की जाने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     चर्चित बाबूलाल हत्या कांड में दामाद को मिली आजीवन कारावास की सजा     |     श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच शिविर कल     |     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 21 सितम्बर 2024     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811