Let’s travel together.

अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल 5 दिसंबर से 11दिसंबर तक होगा आयोजित -फिल्म अभिनेता आयोजक राजा बुंदेला

0 29

- Advertisement -

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

भोपाल।खजुराहों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 8वे सीजन का आगाज हो गया है। फिल्म अभिनेता व फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव में, विगत वर्षों की भांति एंटरटेनमेंट जगत से लेकर राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े सुप्रसिद्ध नाम शिरकत करने वाले है। साथ ही इस सीजन में बुंदेली माटी से आने वाले फिल्म मेकर्स के लिए भी नए रास्ते खोले जाने वाले है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा समझाते हुए राजा बुंदेला ने बताया कि, किफ़-8 को सेंट्रल से भी समर्थन प्राप्त है। यह फेस्टिवल केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के संरक्षण में खजुराहों का अपना फिल्म महोत्सव, चार विभिन्न सेग्मेंट्स में बांटदिया गया है। इसमें नशा मुक्ति, पानी-जवानी-किसानी, बुंदेली कलाकारों का सम्मान और बुंदेली फिल्म मेकर्स के लिए खुला बाजार, जैसे चार प्रमुख सेग्मेंट्स के जरिए से फेस्टिवल को एक नया रूप दिया जाने वाले है। जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति से जुड़ी फिल्मों की प्रदर्शनी, जन जागरूकता कार्यक्रम व नशे के जाल से बाहर आए लोगों के अनुभवों के साथ जल, युवा और किसान वर्ग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां देखने के लिए मिलने वाली है। जिसके सातयः साथ बुंदेलखंड की धरती से जुड़े कलाकारों व सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहे शख्सियतों को सम्मानित करने की परंपरा भी जारी रहने वाली है।
बुंदेली कला-संस्कृति और कलाकारों को एक प्रभावशाली मंच देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार बुंदेली व स्थानीय मूवी मेकर्स के लिए भी संभावनाओं की तलाश की जायेगी, ताकि आने वाले वक़्त में बुंदेलखंड की धरती से निकलने वाली कहानियों को वैश्विक मंच व OTT प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचने में सहयोग भी दे रहे है। राजा बुंदेला ने कहा कि ‘NFDC के साथ मिलकर, बुंदेलखंड के जो लोग अपनी मूवीज बनाना चाह रहे हैं, हम उनके लिए एक खुला मार्केट लाना चाहते हैं, एक हाट बाजार इसमें अच्छी मूवीज की प्रदर्शनी हो, और यदि ये मूवी बिक जाएं, और देश विदेश के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी आ जाएं तो ये एक बड़ी उपलब्धि होने वाली है।’
किफ़-8 में आयुष और ऐलोपैथी, दोनों स्टाल मौजूद होने वाले है, आयुष की टीमें इंदौर व भोपाल से आने वाली है। फेस्टिवल में वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख, , डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सोनू सूद, शुभांगी अत्रे कौशकी राठौर, पंकज आडवाणी जैसे मशहूर कलाकार व खेल जगत की हस्तियां भी शिरकत करने वाली है। वहीँ रंगकर्मी अभिनेता सुनील सोन्हिया को मूवी प्रभारी बना दिया है जो भी फिल्ममेकर अपनी शॉर्ट फ़िल्म इस फेस्टिवल में भेजना चाहते हैं वो 15 नवंबर तक अपनी मूवी की जानकारी सुनील सोन्हिया को प्रेषित कर सकते हैं। चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग फेस्टिवल में की जाने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811