– विधायक श्री सुदेश राय, नपाध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर द्वारा किया गया कार्यो का भूमिपूजन
– लगभग सवा दो करोड़ के विकास कार्यो की राखी गई आधारशिला
अनुराग शर्मा सीहोर
सीहोर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए कृतसंकल्पित नगर पालिका परिषद ने आज नगर को विकास की अनेक सौगातें दी है। विकास कार्यो का भूमिपूजन विधायक श्री सुदेश राय, नपाध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर द्वारा नपा के सभी पार्षदों की गरिमामयी उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर नपा सीएमओ संदीप श्रीवास्तव, एई रमेश वर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार ट्रंचिंग ग्राउंड में 8 लाख 49 हजार की लागत से डब्ल्यूबीएम सड़क, टाउन हॉल के पास 31 लाख की लागत से लाइब्रेरी भवन और 2 लाख 95 हजार की लागत से बस स्टैंड के पास सीसी सड़क और एक करोड़ 88 लाख की लागत से व्यावसायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन विधायक श्री सुदेश राय, नपाध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर द्वारा नपा के सभी पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति में शासकीय चन्द्रशेखर आजाद कालेज के सामने आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में किया गया।
गौरतलब है कि नवीन निर्वाचित नगर पालिका परिषद के कार्यकाल के यह पहला विकास की और कदम है, इसी प्रकार आगामी दिनों में भी समय -समय पर विकास को गतिमान रखने के लिए नपा द्वारा सभी पार्षदों के सहयोग से विकास की कार्ययोजना तैयार कर नगर में विकास कार्य आरंभ कर समय सीमा में पूर्ण किए जाएंगे।
इसी प्रकार तीन सितंबर को पार्वती कालोनी में 12 लाख की लागत से नाली निर्माण, 9 लाख की लागत से चाणक्यपुरी में सीसी सड़क निर्माण और लगभग 4 लाख की लागत से चाणक्यपुरी में ही श्री साई बाबा मंदिर के पास पेवर ब्लॉक के कार्य का भूमिपूजन पोस्ट-ऑफिस कालोनी चाणक्यपुरी कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन विधायक श्री सुदेश राय, नपाध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर द्वारा नपा से सभी पार्षदों की गरिमामयी उपस्थित में किया जाएगा। लगातार दो दिन नगर को विकास कार्यो की सौगात मिलेगी।