– बांध के 8 जल द्वारों से 1000 से 2 हजार क्यूमेक्स जल नदी में छोड़ा जा रहा है
– बांध में पानी का वाटर लेवल पहुंचा 344.55 मीटर
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ गया है जिसके कारण 16 अगस्त को बांध के आठ गेट खोले गए हैं।
मड़ीखेड़ा डैम के ईई मधुकर बोघाटे ने बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ने के बाद 16 अगस्त को मड़ीखेड़ा बांध के 8 गेट खोले गए। इन 8 गेटों से लगभग 1000 से 2000 क्यूमेक्स जल नदी में छोड़ा जा रहा है। मड़ीखेड़ा बांध के अधिकारियों ने बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार पानी बढ़ रहा है जिस पर निगाह रखी जा रही है। बांध के गेट खोलने से पूर्व आसपास के सभी गांव में मुनादी के माध्यम से सूचना दी गई, जिससे कोई अनहोनी ना हो। बांध के पानी पर लगातार निगाह रखी जा रही है। इस समय बांध का वाटर लेवल 344.55 मीटर है।