उदयपुरा रायसेन ।नित्य ,सत्संग, सेवा ,सिमरन कार्यक्रम अंतर्गत श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में आयोजित मानस यात्रा का कार्यक्रम नगर के प्रसिद्ध माता मंदिर सभाकक्ष में आयोजित किया गया !आयोजन कर्ता हरी सेवक सोनी शिक्षक एवं उनके परिवार द्वारा ग्रंथ पूजन एवं 5 लाख भगवन नाम लेखन पुस्तिका पूजन कर नर्मदा तट के विद्वान एवं श्रोताओं का सम्मान किया आयोजित सत्संग सभा में धर्माधिकारी राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने बताया कि मुनि नारद के पूछने पर भगवान श्रीराम ने संतो के लक्षण बताए हैं !जिसमें संत छठ विकारों से रहित, पाप रहित, कामना रहित, निश्चल ,सर्व त्यागी, बाहर भीतर से पवित्र ,सुख के धाम ,असीम ज्ञानवान ,इच्छा रहित, सत्य निष्ठा ,विद्वान ,योगी, अभिमान रहित ,धैर्यवान, धर्म के ज्ञान और आचरण में अत्यंत निपुण ,संसार के दुखों से रहित, संदेशों से सर्वदा छूटे हुए ,भगवान के चरण कमलों को छोड़कर जिन्हें अपना शरीर और घर भी प्रिय नहीं होता !श्रद्धा, क्षमा, मैत्री दया ,और प्रसन्नता ,गुरु गोविंद और ब्राह्मणों के चरणों में प्रेम रखते हैं ,भगवान की लीलाओं को गाते और सुनते हैं और बिना ही कारण दूसरे के हित में लगे रहने वाले होते हैं! ऐसे लक्षण वाले संतो से ही सर्व कल्याण होता है !
सत्संग सभा में व्याकरण आचार्य कोमल प्रसाद शास्त्री, नर्मदा प्रसाद रामायणी, अमरनाथ छोटे महाराज, देवव्रत राजोरिया, सुदामा प्रसाद शास्त्री ,कैलाश दुबे रघुवीर प्रसाद खेरापति, आदि ने भी रामायण में चल रहे अरण्यकांड प्रसंग ,संतो के लक्षण और सत्संग भजन के लिए प्रेरणा, किष्किंधा कांड का मंगलाचरण ,श्री राम जी से हनुमान जी का मिलना ,आदि प्रसंगों की बड़ी रोचक व्याख्या प्रस्तुत की राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी द्वारा ,तेरी शरण जो आता, ओ माता तर जाता, स्वरचित ,माता रानी के भजन को सुनाकर सबको भाव विभोर किया !कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी ने उपस्थित विद्वानों एवं राम अनुरागी श्रोताओं का आभार प्रकट किया! कार्यक्रम में नगर के समाजसेवी ,भवानी प्रसाद सोनी, प्रकाश सोनी ,देवी साहू ,ज्ञानेश सोनी, कृष्णकांत मुद्गल धीरेंद्र राजपूत,बलदेव रघुवंशी,मुकेश कुमार गोदानी ,हाकम सिंह बड़कुल, फूल सिंह धाकड़ ,प्रशांत सोनी, प्रतीक सोनी ,शिव आशीष सोनी ,मान सिंह राजपूत अंगोरा, ओंकार सिंह पटेल, भारत सिंह राजपूत ,विश्राम सिंह शिक्षक, रामदयाल रघु ,सियाराम सोनी, कलीराम कुशवाहा ,फूल सिंह ठाकुर ,वीरेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगल दिव्य आरती प्रसाद ग्रहण किया