पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
रायसेन। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को शहरी सेक्टर-1 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र 5(2) में पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक आहारों से युक्त थाली सजाकर उसकी प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत, परियोजना अधिकारी श्रीमती योगेन्द्र राज एवं सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती सुनीता रजक मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि महिला और बाल विकास विभाग द्वारा 5वां राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 1 सितम्बर से शुरू होकर 30 सितम्बर तक चलेगा। इस बार इसका मुख्य फोकस महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा पर केन्द्रित है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण अभियान 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी सुधार के लिए प्रमुख कार्यक्रम है। अभियान का उद्देश्य मिशन-मोड में कुपोषण की चुनौती का समाधान करना है। उन्होंने केन्द्र पर उपस्थित महिलाओं एवं हितग्राहियों से भी चर्चा की तथा उन्हें विभाग की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया। परियोजना अधिकारी द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए गए तथा उन्हें पोषण आहार के बारे में भी जानकारी दी गई। विगत एक सप्ताह से चल रहे प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना सप्ताह का भी आज समापन हुआ। अधिकारीद्वय द्वारा हितग्राहियों को मातृवंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निशा खत्री, प्रीति चिड़ार, छाया सोनी, दुर्गा सोनी, ममता खत्री, तरन्नुम खान, ममता कुशवाह, माया चौरसिया, सहायिका कमलेश चौरसिया, राधा, विनीता यादव सहित भारी संख्या में वार्ड की महिलाएं मौजूद रहीं।