दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
स्थानीय जिला अस्पताल में आउटसोर्स से आए करीब 36 कर्मचारियों में, त्यौहार तक मानदेय न मिलने से निराशा झलक रही है इसके बावजूद वे अपने काम पर उपस्थित रहे, पर गुरुवार को करीब 11 बजे कुछ वार्ड में नाश्ता पहुंचा जो पहले पहुंच जाना चाहिए था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई (पीआईसीयू),नवजात शिशु गहन चिकित्सा (एसएनसीयू), शिशु गहन चिकित्सा (एचडीयू),रसोई में करीब 36 कर्मचारी आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत है जिन्हें 11अगस्त तक पिछले माह का मानदेय न मिलने से उनके त्यौहार की खुशियां सिमट गई फिर भी वे अपने काम पर मौजूद रहे,परंतु कुछ वार्ड में सुबह दिया जाने वाला नाश्ता ग्यारह बजे पहुंचा,जिसका मरीज व उनके परिजन इंतजार करते हुए भी दिखाई दिए।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन