रायसेन। संस्कृत भारती मध्य प्रदेश की जिला इकाई रायसेन में भी इस समय संस्कृत सप्ताह के आयोजन हो रहे हैं संस्कृत सप्ताह के चतुर्थ दिवस आज श्रावणी पूर्णिमा को संस्कृत दिवस, श्रावणी कर्म, वेद पूजन तथा वैदिक हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
8 अगस्त से 14 अगस्त (श्रावण शुक्ल एकादशी से भाद्रपद कृष्ण तृतीया) तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन हो रहा है।इसी तारतम्य में गत दिवस अर्थ आईटीआई ताजपुर महल रोड रायसेन में संस्कृत व्याख्यानमाला ” वर्तमान परिवेश में संस्कृत क्यों आवश्यक है” इस विषय पर आयोजित की गई
व्याख्यानमाला में संस्कृत भारती के सभी कार्यकर्ताओं सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे संस्कृत सप्ताह का समापन (भाद्रपद कृष्ण तृतीया) 14 अगस्त 2022 को होगा।