– 35 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
35 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर स्थानीय सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर शिवपुरी में प्रारंभ हुआ। यह शिविर 8 अगस्त से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2022 तक 8 दिन तक चलेगा।
इस कैंप में 35 बटालियन एनसीसी के अंतर्गत आने वाले 5 जिले गुना, शिवपुरी, अशोकनगर ,दतिया, शिवपुर, के जूनियर व सीनियर डिवीजन के लगभग 500 कैडेट जिनमें छात्र छात्राएं भी शामिल हैं , जो भाग ले रहे हैं। शिविर में एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल, आदि सैनिक गतिविधियां सिखाई जाएगी साथ ही एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना में जाने के अवसर, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ,हेल्थ हाइजीन, नेतृत्व कला आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कैंप के दौरान विभिन्न खेल कंपटीशन, पेंटिंग कंपटीशन, आदि अन्य एक्टिविटी भी आयोजित की जावेगी और सीनियर वर्ग के कैडेट्स को फायरिंग रेंज करेरा में ले जाकर फायरिंग भी करवाई जा रही है साथ ही इसी कैंप में बटालियन की सांस्कृतिक आर.डी.सी. टीम का भी चयन किया जावेगा। कैंप के अंतिम दिन 15 अगस्त को भारत सरकार की हर घर झंडा योजना के अंतर्गत सभी एनसीसी कैडेट्स झंडा फहरा कर सलामी देंगे। इस वार्षिक कैंप में कैंप कमांडेंट कर्नल आंचल कुमार, सूबेदार मेजर जय राम जाट, तथा ट्रेनिंग टीम में जेसीओ कुलविंदर सिंह, सूबेदार हरिराम, सूबेदार नरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार जसविंदर जगपाल सिंह, हवलदार ओमप्रकाश, के साथ-साथ बटालियन के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना ,लेफ्टिनेंट अनीता केमोर, ऑफिसर असलम बेग मिर्जा, नंदकिशोर शर्मा तथा अरविंद जाटव भी अपनी अपनी भूमिकाओं का कैंप में निर्वहन कर रहे हैं। यह कैंप एनसीसी कैडेट्स के लिए अत्यंत उपयोगी है जैसा की विधित है बी तथा सी परीक्षा में बैठने के लिए प्रत्येक एनसीसी कैडेट्स को एक कैंप करना अत्यंत आवश्यक होता है।