श्रीमती रितु शोभित जैन स्वच्छ सिलवानी पर कविता गायन के लिए पुरस्कृत
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी नगर परिषद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत सीएमओ रितु मेहरा द्वारा श्रीमती रितु शोभित जैन को स्वच्छ सिलवानी पर कविता गायन पाठ्य कार्य किया गया और अन्य सभी नगर वासियों के समक्ष उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया आपका सदस्य प्रयास और योगदान सराहनीय रहा है अतः नगर परिषद सिलवानी द्वारा आपको प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है नगर परिषद सिलवानी नगरीय निकाय आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
संजीब जैन, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद् मंडलेश्वर दुबे चंद्रभान कलोसिया दीपक साहू संजू कलोसिया आदि कर्मचारी मौजूद रहे।