– उपहार में मांगा ट्रेनों का स्टापेज
राजीव जैन
औबेदुल्लागंज रायसेन म विगत ढाई वर्ष पूर्व कोरोना के चलते रेल विभाग द्वारा पूरे देश मे रेल का संचालन बंद कर दिया था लेकिन कुछ समय बाद धीरे धीरे रेल का संचालन पुनः प्रारम्भ कर दिया गया और आज पूर्ण रूप से रेल संचालन प्रारम्भ कर दिया गया के बाबजूद भी उस समय नगर में रुकने बाली ट्रेन जिनका स्टापेज यहां हो रहा था अब नही हो रहा है।
नगर में ट्रेन के स्टापेज के नही होने से नगर एवं क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस समय बारिश के चलते सड़क सम्पर्क टूटने एवं ट्रेन का स्टापेज नहीं होने कारण इस वर्ष रक्षाबन्धन पर्व पर कई बहाने अपने भाईयों को राखी बांधने न जा पाई है न आ पाई है।
इसी बात से दुखी होकर नगर की कई महिलाओं एवं बहिनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ,मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद रमाकांत भार्गव, सहित विधायक सुरेन्द्र पटवा को हल्दी कुमकुम टीका के साथ राखी भेजी एवं उसके बदले उपहार स्वरूप नगर में उन सभी ट्रेनों के स्टापेज कि मांग करी जो पूर्व में औबेदुल्लागंज में रुका करती थी।
ओवैदुल्लागंज स्टेशन के पास विश्व धरोहर भीमबेटका ,विश्व प्रशिद्ध भोजपुर सलकनपुर रातापानी अभ्यारण स्तिथ है जहाँ देशी ओर विदेशी पर्यटक आते है का सबसे नजदीकी स्टेशन यही है के साथ प्लास्टिक पार्क औद्योगिक क्षेत्र कई तरह की इंडस्ट्रीज भी है जो रोजगार के कारण यहाँ आना जाना करते है ।
बही यहाँ से पड़ने बाले सकेडो छात्र छात्राएं प्रति दिन भोपाल अपडाउन करते है।
इस बड़े स्टेशन पर पूर्व में अमरकंटक भोपाल दुर्ग,ओवरनाइट इंदौर जबलपुर,दादर अमृतसर,इंदौर बिलासपुर, छिंदवाड़ा इंदौर पंचवेली सहित करीब एक दर्जन ट्रेन का स्टापेज था परंतु वर्तमान में एक भी ट्रेन नही रुकने के कारण इस स्टेशन से जुड़े करीब 100 ग्राम के एक लाख से अधिक जनता प्रभावित हो रही है।
रेल संघर्ष समिति ने रेल विभाग से मांग कि हे कि उक्त सभी ट्रेनों का यहाँ पुनः स्टापेज किया जाए जिससे यहाँ के व्यापार, छात्र छात्राओं, उद्योग एवं जनता को लाभ मिल सके।