Let’s travel together.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्‍पन्‍न

0 128

- Advertisement -

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

भोपाल – गत दिवस राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक का आयोजन  को कुषाभाउ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में की गयी  अपने अध्‍यक्षीय सम्‍बोधन में श्री चौहान ने कहा कि हर महीने एसएलबीसी में इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्‍होंने $5 Trillion अर्थव्यवस्था के राष्ट्रीय लक्ष्य में मध्यप्रदेश राज्‍य के बैंकों को विशेष योगदान देने हेतु अपील की एवं पीएम स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।

बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गवर्नर एम . के. जैन मुख्य अतिथि ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि समस्‍त बैंक मध्‍यप्रदेश के आर्थिक विकास में महत्‍वपूर्ण योगदान प्रदान करे।  उक्त बैठक का आयोजन एसएलबीसी संयोजक बैंक तथा राज्य के अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।  बैठक में  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक राजीव पुरी सहित तीन बैंको के कार्यपालक निदेशक तथा एआईजीजीपीए के उपाध्यक्ष प्रो सचिन चतुर्वेदी, भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक, नाबार्ड, राज्य शासन  एवं अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारीगण  शामिल हुये।

अपने स्वागत भाषण में श्री पुरी ने बैंकर्स साथियों से अनुरोध किया  कि वे राज्य के विकास में अपना सक्रिय योगदान दें और युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में कोई कसर न छोड़ें। तरसेम सिंह जीरा एसएलबीसी संयोजक द्वारा पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक में राज्य की बैंकिंग स्थिति पर चर्चा करने के साथ-साथ वित्तीय समावेशन तथा स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है-कैलाश विजयवर्गीय     |     जैनियों को आरक्षण की जरूरत नहीं वह अपनी मेहनत से पद पायें –मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज     |     मध्यप्रदेश की 32 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से हुई सम्मानित     |     नावालिग को फुसलाकर फिजूलखर्ची करने दोस्तों ने उसी के घर से जेवर पैसे मंगवाये     |     TODAY:: राशिफल शुक्रवार 22 सितम्बर 2023     |     सनातन को गाली देने वालों को जनता नेस्तनाबूद कर देगी – भूपेंद्र सिंह     |     फैक्ट्री के पीछे बने गड्ढे मे डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत     |     गोहरगंज पुलिस ने रात्रि में ताला तोड़कर घर में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा     |     जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सियरमऊ हुआ जोरदार स्वागत मंत्री जी ने सरकार की योजनाओं का किया बखान     |     लघु नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811