विनोद साहू बाड़ी रायसेन
बाड़ी शहर से लगा पोषण आहार सयंत्र में गुरुवार को सुबह करीब नो बजे मजदूर राजेन्द्र अहिरवार का हाथ मशीन में आ गया ,आननफानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ..हाथ की नस अधिक कट जाने के चलते उसे सिविल अस्पताल बरेली रेफर किया । बहीं अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने बताने से बच रहे हैं ..