पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव ने कलेक्टर को भेजा प्रशंसा पत्र
– पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा काम करने पर शिवपुरी जिले की प्रशंसा
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले में अंकुर अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण को बढ़ावा देने पर मध्य प्रदेश पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुखर्जी ने शिवपुरी कलेक्टर की प्रशंसा की है। अंकुर अभियान के अंतर्गत पूरे मप्र में शिवपुरी जिले में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जिले के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुखर्जी के द्वारा शिवपुरी कलेक्टर की प्रशंसा की गई और प्रशंसा पत्र भेजा गया है।
इस प्रशंसा पत्र में शिवपुरी जिले में अंकुर अभियान के तहत किए गए कार्यों की सराहना की गई है। जिले में उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा पत्र लिखते हुए कहा गया है कि अंकुर कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान करने और जिले के नागरिकों को अंकुर अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित करने के लिए आपके जिले में उत्कृष्ट कार्य किया है। इस हेतु आपके जिले के नागरिकगण, अभियान से जुड़े हुए समस्त अधिकारी, कर्मचारी, संस्थाएं व कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य शासन आपको प्रशंसा का पात्र पाती है। इसके अलावा आगामी हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने की अपील भी इस पत्र में कही गई है।