Let’s travel together.

ग्राम पिपरिया दिगंबर में नाली के बाजू से बन रही नाली:जल निकासी पर अभी भी संशय

0 262

- Advertisement -

पूर्व में बनी नाली, मिल गई जमीन में

दमोह से धीरज जॉनसन

बारिश का मौसम आते ही शहर और गांवों से जल निकासी एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आता है क्योंकि अभी भी कहीं कहीं नालियों के गुणवत्ताहीन निर्माण या निर्माण न होना और बनने के बाद ही उसके नेस्तनाबूद होने की खबरें भी सामने आती रहती है कहीं- कहीं नाली में हमेशा पानी भरा हुआ दिखाई देता है और धीरे धीरे वे जमीदोज़ भी हो जाती है।

परंतु शहर से लगभग सात किमी दूर बालाकोट मार्ग पर स्थित ग्राम पिपरिया दिगंबर में जल निकासी के नाम पर नाली के बाजू में नाली बनाए जाने का क्रम सामने आया जिससे गांव में पानी इकट्ठा न हो सके,पर इस निर्माणाधीन नाली को देखकर लगता है कि सिर्फ खानापूर्ति के लिए इसे बनाया जा रहा होगा,क्योंकि अभी भी अधिकतर गंदा पानी गांव में जमा हुआ है और कुछ समय पूर्व बनी नाली टूटी हुई दिखाई देती है आश्चर्य तो यह कि एक नाली तो जमीन के समतल है जिसमें गंदगी भी मौजूद दिखाई दी, इन्हे देखकर ऐसा परिलक्षित होता है कि पहले भी यहां योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं किया गया होगा।

यहां के ग्रामीण इन दिनों जल भराव के कारण काफी परेशान है पर उनकी इस समस्या का निदान नहीं हुआ है।लगभग 200 से 250 की आबादी वाला यह गांव सड़क के किनारे बसा है जिसके किनारे बनी नाली की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण उसमें से पानी निकास नहीं होता है,इसलिए इस नाली के बाजू से एक नई नाली बनाई जा रही है ग्रामीणों का कहना था कि पहले भी सरपंच ने नाली बनवाई और अभी भी वे ही बनवा रहे है पर वर्तमान में जो नाली गांव में बनाई जा रही है उससे भी समस्या का हल संभव नहीं दिखता है क्योंकि अधिकतर जल भराव बस्ती की तरफ है जहां पूर्व में बनी एक नाली जमीन में मिल चुकी है तो दूसरी टूट गई है इससे गुणवत्ता पर संशय की स्थिति निर्मित होती है एक स्थान पर कुंआ का पानी और जमीन पर भरा पानी समतल दिखाई देता है।

नई सड़क बन जाने से बस्ती के घर अब कुछ नीचे हो गए है और गांव के एक तरफ क्रशर के कारण भी पानी अवरुद्ध होने की बात ग्रामीणों द्वारा कही गई जिससे घरों में बारिश के समय पानी भर जाता है और सामग्री खराब होती है।

गांव के सुखनंदन,राम,सीमा,सुनीता ने बताया कि कुछ समय पहले जो नाली बनी थी वह टूट गई,अभी जो नाली बनाई जा रही है उसका कोई औचित्य नहीं है सड़क के किनारे बनी नाली से जल निकासी नहीं होती है अब नई नाली बन रही है पर इससे भी निदान मुश्किल लगता है। बारिश में पानी घरों में भर जाता है और सारा सामान खराब हो जाता है जल भराव के कारण इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है पर यहां कोई ध्यान नहीं देता है।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नप अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने किया सी सी रोड के निर्माण का भुमि पूजन      |     ग्राम सियरमऊ में नवरात्रि पर्व पर निकली चुनरी यात्रा     |     माधव नेशनल पार्क में टाइगर पर भारी पड़ी बलारपुर माता के भक्तों की आस्था     |     नगर पालिका का 318 करोड़ से अधिक का बजट पास, बहेगी विकास की गंगा     |     नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया      |     नगर निगम का बड़ा कदम, 43 करोड़ बकाया होने पर प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी सील     |     31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम     |     ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया     |     दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार     |     बरेली तहसीलदार अब होंगी विदिशा जिले की डिप्टी कलेक्टर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811