–कलेक्टर की मौजूदगी में दूसरे चरण में प्रक्रिया हुई पूर्ण
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन।नगरीय निकाय शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराए जाने के लिए ईवीएम मशीनों की दूसरे चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी हुई।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे की उपस्थिति में यह रेंडमाइजेशन और मशीनों की रिपेयरिंग कराई गई।
आगामी 13 जुलाई बुधवार को नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिका परिषद रायसेन के निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं रायसेन एसडीएम एलके खरे सहित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।