Let’s travel together.

मुक्तिधाम के पर्यावरण को सहेजने की पहल ला रही रंग

0 75

- Advertisement -

व्यापार महासंघ के वरिष्ठ मंत्री ने मनाया जन्मदिन लगाए औषधीय पौधे..

कृतिम सांसो के व्यापार से बचना है तो हरियाली को अपने आगोश में समेटे- मनोज पांडे

विदिशा। पूरे वर्ष भर पर्यावरण एवं हरियाली को मुक्तिधाम की धरा पर उतारने की लगातार पहल करने वाली संस्था मुक्तिधाम सेवा समिति के पर्यावरण के प्रयासों का परिणाम है की अब लोग बाग प्रतिदिन वहां पहुंचकर ना केवल पौधारोपण कर रहे हैं बल्कि अपना जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ अपने परिजनों की यादों में लगातार हरियाली को सहेजने और बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी तारतम्य में विदिशा व्यापार महासंघ के वरिष्ठ मंत्री राजीव जैन गट्टू ने मुक्तिधाम पहुंचकर वहां के स्मृति उद्यान में बहेड़ा और आंवले के पौधे का रोपण किया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे ने कहा कि पिछले कई सालों से उनके द्वारा चलाई गई मुहिम अब सफलता की हरियाली बिखेर रही है। जिसके कारण अब लोग बाग जिसमें महिलाएं पुरुष बच्चे बुजुर्ग कॉलेज के स्टूडेंट व्यापारी समाज सेवी आदि अपने जन्मदिन यहां आकर मनाते हैं एवं एक पौधा अवश्य लगाते हैं। मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक आज पर्यावरण और हरियाली हमारे जीवन के एक सिक्के के दो पहलू हैं इसलिए हमें हर समय अब पर्यावरण के लिए सोचना होगा उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में हमने अपने परिजनों शुभचिंतकों मित्रों और देश दुनिया में लोगों को दम तोड़ते देखा है कैसे कृत्रिम सांसो के दम पर हम जीवन बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन अब जरूरत इस बात की है कि हमें कृतिम सांसों के व्यापार से बचना चाहिए और हरियाली को अपने आगोश में समेट कर रखना चाहिए।

इस अवसर पर अपना जन्मदिन मनाने वाले व्यापार महासंघ के वरिष्ठ मंत्री राजीव जैन गट्टू ने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से यहां अपना जन्मदिन मनाता आया हूं यहां के सेवा कार्यो से निरंतर जुड़ा हुआ हूं और मुझे मुक्तिधाम का यह पवित्र स्थल किसी मंदिर के समान लगता है और यहां की हरियाली और पूरा वन क्षेत्र देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है। हम सभी को चाहिए कि हम ऐसे अवसरों पर यहां आकर पौधारोपण अवश्य करें। एस ए टी आई के पूर्व प्रोफेसर डॉ आरएन शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण के लिए मुक्तिधाम और उनकी टीम के कार्य विदिशा के लिए एक उदाहरण है मैंने एस ए टी आई बहुत पौधारोपण और पर्यावरण के लिए कार्य किया है लेकिन बिना किसी बजट के स्वयं के बल पर यहां पर्यावरण का इतना बड़ा कार्य समाज में अपने आप में अनुपम उदाहरण पेश करता है।

इस अवसर पर प्रोफेसर शुक्ला ने मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे को पारिजात, नीला सफेद अपराजिता, मीठा नीम, रीठा, सिंदूर, गुलमोहर, अमलतास, शीशम, गुरार ,चिरौल ,श्यामा एवं रामा तुलसी के बीज प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान कागों एवं पशु पक्षियों को आहार का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे वरिष्ठ मंत्री राजीव जैन गट्टू डॉ आरएन शुक्ला विमलेश सक्सेना अभिषेक श्रीवास्तव पूर्व पार्षद गिरीश यादव संतोष गुप्ता मोहित राठौर मुकेश कुशवाह मुकेश मालवीय आकाश सैनी यशवंत शर्मा निखिल नेमा आसिफ पटेल सत्यम ताम्रकार आदि खासतौर से मौजूद थे।

न्यूज सोर्स- मनोज पांडे सचिव
मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समाज के विकास के लिए काम करें सामाजिक और आर्थिक तौर पर मजबूत बने- हेमंत ओझा     |     “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना”कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किया ई केवाईसी केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण     |     अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रहे अली गोनी     |     जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में अभी जारी रहेगी बारिश, झालावाड़ में बिजली गिरने से मजदूर की मौत     |     कुश मांगलिक भवन में कुशवाहा समाज की बैठक आयोजित     |     ओला पीड़ित किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा     |     वजन कम करने की कोशिश में लगे हैं, तो दही के साथ शामिल करें ये फूड आइटम्स     |     सवाई माधोपुर कंकाल मामला, लेनदेन में साथियों ने की भीम सिंह गुर्जर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार     |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा की मंडलों की बैठक हुई सम्पन्न     |     आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत जिला रायसेन की बैठक सम्पन्न     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811