रायसेन। आजादी के 75 वी वर्षगाँठ अमृत महोत्सव में भारत में 75 स्थानों पर एक साथ विश्व योग दिवस मनाया जाएगा । जिसमें मध्यप्रदेश में सांची , खजुराहो, अमरकंटक एवं ग्वालियर चार स्थान चयनित किए गए हैं। साँची में विश्व योग दिवस मनाने हेतु, सांची संकुल के शासकीय अशासकीय विद्यालयों की बैठक आज उत्कृष्ट उच्च माध्य विद्यालय सांची में रखी गई।विद्यालयों को प्रोटोकॉल में योग का प्रशिक्षण रखकर दिनांक 21 जून 2022 को सांची स्तूप पर लगभग 2000 छात्र छात्राओं , सम्मिलित होने की योजना रखी गई।
बैठक में जिला योग प्रभारी मनोहर सिंह राजपूत विकास खंड प्रभारी गोविंद गौर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एसएस पोर्ते, उत्कृष्ट वि साँची से हेमंत श्रीवास्तव, योगप्रभारी भावना चौधरी, खेल शिक्षक संजीव काकोरिया सहित शासकीय , अशासकीय विद्यालय के प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे।