मुक्तिधाम मैं विश्व बंधुत्व एवं पर्यावरण की जनजागृति के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साधकों ने किया योग
– औषधीय पौधों का रोपण
हम तो शिव को मानने वाले हैं और शिव के धाम मुक्तिधाम की पर्यावरण की ऐसी अनूठी छटा जो प्रकृति से ईश्वर को जोड़ने का काम कर रही है- सपना बहन
विदिशा। मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान में रविवार को प्रातः 5:30 बजे से एक अनूठी और दिव्य ऊर्जा का संचार हो रहा था जब प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान विदिशा के योग साधक भगवान शिव की आराधना में लीन होकर अपने परम ब्रह्म को याद कर रहे थे। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक इस संस्थान से जुड़ी राजयोगिनी कुमारी सपना बहन ने ना केवल योग और परम ब्रह्म के साक्षात स्वरूप को लोगों के बीच रखा वहीं उन्होंने मुक्तिधाम की प्राकृतिक छटा देख कर मंत्र मुग्ध भी हुई।
प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्थान की की राजयोगिनी सपना बहन ने कहा मुक्तिधाम तो साक्षात शिव का धाम है और यहां का पर्यावरण का वातावरण औषधीय पौधों की बड़ी संख्या और यहां की अनुपम छटा निश्चित ही प्रकृति से ईश्वर को जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने खान-पान रहन-सहन के साथ थोड़ा सा वक्त प्रतिदिन प्रकृति को अवश्य दें क्योंकि जब यह नहीं रहेगी तो हमारा जीवन कहां से चलाएं मान होगा। अपने योग साधकों एवं टीम मुक्तिधाम के सदस्यों को साधना के क्रम को भी बताया और उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम के सचिव की लग्न शीलता इनका प्रतिदिन का समर्पण बिल्कुल ईश्वर की भक्ति जैसा है और प्रकृति का ऐसा अनूठा अनुपम उदाहरण वह भी मुक्तिधाम में सामान्यतया कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि यहां के वातावरण से मैं इतनी मंत्रमुग्ध और प्रसन्न हूं की मैं रविवार को अपने साधकों के साथ यहां मौजूद रहूंगी। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि आज हम और यह धरा धन्य है जब सपना बहन जैसी समाज की ईश्वर की सेवा करने वाली प्रतिमूर्ति के कदम मुक्तिधाम परिसर में पड़े और उनका सानिध्य हमें हरदम अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करता रहेगा। राजयोगिनी सपना बहन एवं सभी साधकों ने स्मृति उद्यान में रीठा एवं अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे को राजयोगिनी सपना बहन के द्वारा भगवान शिव की प्रतिकृति देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सभी ने मुक्तिधाम परिसर में लगे पवित्र बोधि वृक्ष के दर्शन किए तथा काग उद्यान में कागों को आहार भी कराया।
श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा… करेंगे पौधारोपण
मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक हमारे प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा के पिता गया प्रसाद शर्मा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक सोमवार को उनकी याद में मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न होगा। इस अवसर पर राजयोगिनी सपना बहन संस्था सचिव मनोज पांडे एसएस ठाकुर बीएल त्रिपाठी वीरेंद्र शर्मा लक्ष्मण अहिरवार बालाराम रामदास प्रदीप भाई सहित टीम मुक्तिधाम के मान सिंह रघुवंशी द्वारका प्रसाद खत्री लालाराम रघुवंशी मुकेश कुशवाह मोहनलाल साहू सत्यम ताम्रकार आदि लोग मौजूद थे।
न्यूज सोर्स-मनोज पांडे.सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति