Let’s travel together.

मुक्तिधाम मैं विश्व बंधुत्व एवं पर्यावरण की जनजागृति के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साधकों ने किया योग

0 247

– औषधीय पौधों का रोपण

हम तो शिव को मानने वाले हैं और शिव के धाम मुक्तिधाम की पर्यावरण की ऐसी अनूठी छटा जो प्रकृति से ईश्वर को जोड़ने का काम कर रही है- सपना बहन

विदिशा। मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान में रविवार को प्रातः 5:30 बजे से एक अनूठी और दिव्य ऊर्जा का संचार हो रहा था जब प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान विदिशा के योग साधक भगवान शिव की आराधना में लीन होकर अपने परम ब्रह्म को याद कर रहे थे। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक इस संस्थान से जुड़ी राजयोगिनी कुमारी सपना बहन ने ना केवल योग और परम ब्रह्म के साक्षात स्वरूप को लोगों के बीच रखा वहीं उन्होंने मुक्तिधाम की प्राकृतिक छटा देख कर मंत्र मुग्ध भी हुई।

प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्थान की की राजयोगिनी सपना बहन ने कहा मुक्तिधाम तो साक्षात शिव का धाम है और यहां का पर्यावरण का वातावरण औषधीय पौधों की बड़ी संख्या और यहां की अनुपम छटा निश्चित ही प्रकृति से ईश्वर को जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने खान-पान रहन-सहन के साथ थोड़ा सा वक्त प्रतिदिन प्रकृति को अवश्य दें क्योंकि जब यह नहीं रहेगी तो हमारा जीवन कहां से चलाएं मान होगा। अपने योग साधकों एवं टीम मुक्तिधाम के सदस्यों को साधना के क्रम को भी बताया और उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम के सचिव की लग्न शीलता इनका प्रतिदिन का समर्पण बिल्कुल ईश्वर की भक्ति जैसा है और प्रकृति का ऐसा अनूठा अनुपम उदाहरण वह भी मुक्तिधाम में सामान्यतया कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि यहां के वातावरण से मैं इतनी मंत्रमुग्ध और प्रसन्न हूं की मैं रविवार को अपने साधकों के साथ यहां मौजूद रहूंगी। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि आज हम और यह धरा धन्य है जब सपना बहन जैसी समाज की ईश्वर की सेवा करने वाली प्रतिमूर्ति के कदम मुक्तिधाम परिसर में पड़े और उनका सानिध्य हमें हरदम अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करता रहेगा। राजयोगिनी सपना बहन एवं सभी साधकों ने स्मृति उद्यान में रीठा एवं अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे को राजयोगिनी सपना बहन के द्वारा भगवान शिव की प्रतिकृति देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सभी ने मुक्तिधाम परिसर में लगे पवित्र बोधि वृक्ष के दर्शन किए तथा काग उद्यान में कागों को आहार भी कराया।


श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा… करेंगे पौधारोपण
मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक हमारे प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा के पिता गया प्रसाद शर्मा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक सोमवार को उनकी याद में मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न होगा। इस अवसर पर राजयोगिनी सपना बहन संस्था सचिव मनोज पांडे एसएस ठाकुर बीएल त्रिपाठी वीरेंद्र शर्मा लक्ष्मण अहिरवार बालाराम रामदास प्रदीप भाई सहित टीम मुक्तिधाम के मान सिंह रघुवंशी द्वारका प्रसाद खत्री लालाराम रघुवंशी मुकेश कुशवाह मोहनलाल साहू सत्यम ताम्रकार आदि लोग मौजूद थे।

न्यूज सोर्स-मनोज पांडे.सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     बायपास पर स्कूल से चोरी गये लोहा सीमेंट के आरोपी गिरफ्त में     |     सेवा भारती के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए राज्यपाल     |     संविधान दिवस, संगठन पर्व एवं मन की बात को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित     |     जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  सांची में फिक्स डिपाज़िट ब्याज दर बढ़ाने के बचत पखवाड़े का किया गया आयोजन      |     सहरिया आदिवासी परिवारों के पीछे पहुंचे राज्यपाल, पीएम जनमन योजना के तहत 34 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश     |     68वीं राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ     |     बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए 4 आदिवासी मजदूर, परिजनों ने उतारी नजर और लगाए गले     |     आनंद उत्सव में खेल गतिविधियों में की सहभागिता,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने  उड़ाई पतंग     |     त्योहार हमें आपस में खुशियां बांटने के देते है अवसर – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     2 दिन से दीवानगंज क्षेत्र में बादल और कोहरा, लोगो की परेशानी बड़ी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811