–स्वामी चिदानंद सरस्वती ने प्रदान किया सम्मान
भोपाल।सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्धयन विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर नीरज अरुण गुप्ता को गंगा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड/कोलकाता/उत्तर प्रदेश/काशी में पर्यावरण की रक्षा और सनातन परंपराओं पर आधारित जीवन मूल्यों के लिए उन्हें ये सम्मान प्रदाय किया गया।गंगा और उसकी सहायक नदियों के पुनरुद्धार और सफाई के लिए काम कर रहे परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती ने सांची वि वि की कुलपति डॉ नीरजा ए गुप्ता को यह अवार्ड प्रदान किया।