Let’s travel together.

तीन पीढ़ियों से कर रहे बेलन,अगरबत्ती स्टैंड बनाने का काम:महिलाएं भी करती है सहयोग

0 355

शहर और गांव में बेचते है सामान:चूल्हे पर बनता है भोजन

महंगाई औऱ भविष्य की चिंता

धीरज जॉनसनदमोह

दमोह शहर के कचौरा शॉपिंग सेंटर के निकट लगभग 200-250 की आबादी वाला जनसमूह पिछले तीन- चार पीढ़ियों से लकड़ी से विभिन्न प्रकार के सामान को बना कर व उन्हें बेचकर जीवनयापन कर रहे है जिसमें समस्त परिवार इन कार्यो में सहयोग करता है परंतु महंगाई के बढ़ जाने से अब प्लास्टिक की सामग्री भी वे गांव व शहर में बेचने जाने लगे है,आने वाली पीढ़ी के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिये बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित भी कर रहे है,काफी सघन क्षेत्र में बसे ये लोगों सार्वजनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल करते है जिसकी हालत भी कुछ ठीक नहीं है टूटे टाइल्स, दरवाजे औऱ छत के प्लास्टर इसकी जीर्ण शीर्ण अवस्था को दर्शाते प्रतीत होते है।

करन,सूरज,प्रकाश ने बताया कि फर्नीचर के लिए लकड़ी में खराद का काम करते है व बेलन,औऱ अगरबत्ती स्टैंड भी बनाते है,पहले ये काम हाथों से करना पड़ता था पर अब मशीनों के आ जाने से समय की बचत हो जाती है जो भोपाल और नागपुर में मिलती है पर गांवों में अभी भी हाथों से ही काम करना पड़ता है।
लकड़ियां खरीदकर लाते है जो सात-आठ रुपये किलो तक मिल जाती है अगर एक बेलन बनाने की कुल लागत देखी जाए तो 12 से 14 रुपये तक होती है पर वह 20 रुपये तक ही बिकता है।
अगर एक दिन में 100 बेलन बनते है तो उसमें परिवार के तीन सदस्यों का सहयोग रहता है एक लकड़ी को छीलता है दूसरा खराद का काम करता है और तीसरा उसे काटने के लिए बुरादा निकालता है, इस कार्य के दौरान लकड़ी के टुकड़े यहां बहुत इकठ्ठे हो जाते है इसलिये यहां महिलाएं चूल्हे पर ही खाना बनाती है।


लीलाबाई ने बताया कि वे पिछले 20-25 वर्षों से यह काम कर रही है उम्र अधिक होने के कारण अब काम कम कर दिया है।
अर्जुन,दीपक,महेश ने बताया कि निकट ही सुलभ कॉम्प्लेक्स है पर वहां के हालात ठीक नहीं है और स्वच्छता भी नहीं है पर कोई ध्यान नहीं देता है।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811