सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग स्टाफ में पदस्थ कमला अहिरवार के पुत्र मयंक सिंह अहिरवार का आईएएस में चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। मयंक के पिता एमएल अहिरवार दीवानगंज शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इनकी मम्मी कमला अहिरवार सलामतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग स्टॉफ में कार्यरत हैं। इनके बड़े पुत्र मयंक सिंह अहिरवार ने सिविल सर्विस एक्जामिनेशन यूपीएससी 2021 ऑल इंडिया में 380 रैंक प्राप्त की है। मयंक सिंह ने दीवानगंज में रहकर पहली से पांचवी तक पढ़ाई की थी। इसके बाद भोपाल मैं जाकर पढ़ाई की। मयंक ने दसवीं क्लास में 98 प्रतिशत और 12वीं में 96 प्रतिशत से परीक्षा पास की व 2015 में आईआईटी पवई मुंबई के लिए चयन हुआ। 2019 में मुंबई से बीटेक कर दिल्ली में कोचिंग कर यूपीएससी की तैयारी की। 2021 के रिजल्ट में यूपीएससी में अनुसूचित जाति में 20 वी रैंक प्राप्त की है। इनके चयन पर क्षेत्र के किसान नेता इरफान जाफरी, बबलू पठान, नीरज जैन बंटी भैया, युवा भाजपा नेता हरीश मालवीया, पूर्व सरपंच मूलचंद यादव, डॉ रवि राठौर, चिंटू जैन, रूपेश यादव, मयंक साहू, साजिद खान व वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861