सुरेन्द्र जैन धरसीवा
युवा संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक सुनील कुमार रात्रे के निर्देशन में हसदेव अरण्य (जंगल) को कटने से बचाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को एक बार फिर ज्ञापन सौंपा है।
युवा संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनोज घृतलहरे के नेतृत्व में ब्लाक धरसीवा के युवा संगठन की टीम ब्लॉक उपाध्यक्ष -हीरादास सोनवानी, ब्लॉक महामंत्री नीलेश मंडे, खौना ग्राम अध्यक्ष जीवन सोनवानी, परमेश्वर कुमार, वेद प्रकाश, गजेंद्र धृतलहरे, छत्रपाल टंडन, राजेंद्र कुमार, पप्पू निषाद, जागेश्वर कुमार, योगेश्वर कुमार, लेख राम मारकंडे, अभिषेक मारकंडे, परमेश्वर धृतलहरे,* आर्यन धारपे, ओमकार धृतलहरे, सोनू जी मांढर से अन्य छत्तीसगढ़ युवा संगठन के टीम शामिल हुये।