मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
हम होंगे कामयाब अभियान के तहत् जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए शनिवार को पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” को लेकर दीवानगंज चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी, प्रधान आरक्षक लखपत सिंह, म अहिरवार एम एल अहिरवार और शिक्षकों ने जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इसलिए पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि पुरुष अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाकर समाज में फैले नकारात्मक दृष्टिकोण को चुनौती दे सके।
इसके लिए जन्म से ही अपने घर में लड़कों को सिखाना होगा कि वह हर बेटी और महिलाओं का सम्मान करें। उनके साथ किसी तरह के शारीरिक शोषण या हिंसा न हो। परिवार और समाज में समानता का माहौल बनाकर बेटे-बेटी के बीच भेदभाव समाप्त करें। महिलाओं का समाज, सरकार और कानून सभी का समान रूप से योगदान आवश्यक है, तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो पाएगा। यदि किसी महिला को किसी प्रकार की सहायता की जरुरत हो, वह तुरंत चाइल्डलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 या फिर डायल 100 पर संपर्क करके मदद ले सकती है।