एसपी ने अप्रिय घटनाओं को नियंत्रण करने दिये टिप्स
ड्रिल का मकसद यह परखना था कि कहीं कोई कमी तो नहीं
रायसेन ।पुलिस लाइन में आज एसपी पंकज कुमार पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार की मौजूदगी में जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस की गई, इस दौरान
पुलिस की एक टुकड़ी जो की दंगाइयों के रोल में थी उसने पुलिस पर सबसे पहले पथराव किया इसके जवाब में पुलिस के जवानों ने भी पहले उन्हें शांति से बात करने का निर्णय लेने को कहा पर दंगाई नहीं माने और नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव करने लगे इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज कर दंगाइयों को खदेड़ा।
इस दौरान एसपी पंकज कुमार पांडे द्वारा पुलिस जवानों अप्रिय घटनाओं दौरान बनने वाली स्थिति को नियंत्रण करने संबंधित टिप्स दिए। इस ड्रिल का मकसद यह परखना था कि कहीं कोई कमी तो नहीं है जरूरत पड़ने पर पुलिस बल अपने संसाधनों के साथ मुस्तैद रहे।