रायसेन। कृषि उपज मंडी से फसल बेचकर जा रहे निसददीखेड़ा के एक किसान से भोपाल मार्ग पर डमरू शो रूम के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक्टर के टूल बॉक्स से उस समय 2 लाख 72 हजार चोरी कर लिए जब किसान एक दुकान पर कुछ खरीदने चला गया।
जानकारी के अनुसार देहगांव थाना अंतर्गत निसददीखेड़ा के एक किसान ने रायसेन में फसल बेची। उसके बाद जब बह घर जा रहा था तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी और ट्रैक्टर पर बैठ गया। इसकी बीच रास्ते में किसान एक दुकान पर कुछ खरीदने चला गया ओर पैसे ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में ही छोड़ दिए। इसी बीच मौका पाकर अज्ञात व्यक्ति ने पैसे उड़ा लिए पुलिस ने मामला जांच में लिया है।