-अर्गस गार्डन इंदौर रोड देवास में होगा आयोजित
विदिशा। देवास में मध्य प्रदेश मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज प्रांतीय, युवा एवं महिला संगठन तथा श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज देवास के संयुक्त तत्वावधान में, सर्व स्वर्णकार समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का प्रत्यक्ष अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
अध्यक्ष मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि अर्गस गार्डन इंदौर रोड देवास में दिनांक 11 अगस्त 20 24 को सम्मेलन के कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हो जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजमल सोनी कानड, प्रदेश सचिव देवीलाल सोनी आगर, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पाचम पचोर आदि पदाधिकारीयों ने, सभी अपने स्वजातीय स्वर्णकार समाज संगठन के समस्त पदाधिकारीयों एवं कार्यकारी सदस्यों तथा अपने-अपने क्षेत्र के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों एवं उनके अभिभावकों के साथ सपरिवार सादर आमंत्रित किया है। लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने सभी सर्व स्वर्णकार समाज बंधुओ से विनम्र निवेदन किया है कि इस सम्मेलन में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर, अपने बच्चों को प्रेरित कर, इस कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाने में पूरा-पूरा योगदान दें। ताकि बच्चे एक दूसरे से परिचित होकर अपने-अपने अनुरूप वर वधू का चयन कर अपना भविष्य बना सके।