– लोगों को किया जा रहा है जागरूक
कलापथक दल द्वारा नशे के विरुद्ध जनजागृती व चेतना फैलाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले में सामाजिक न्याय के उपसंचालक के निर्देशन में कलापथक दल द्वारा शिवपुरी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में मद्य निषेध के संबंध में आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ते मादक पदार्थो के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में युवाओं, विद्यार्थियों व समाज को अवगत कराया जाना है।
इसी क्रम में ग्राम विलोकलां, सेसई एवं बांसखेड़ी में नशे के विरोध में जनजागृति व चेतना फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। ताकि समाज में नशामुक्ति की प्रवृत्ति का विकास हो व हमारी आने वाली पीढ़ी इस नशा नामक शैतान का शिकार होने से बच सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नशा न करने व दूसरों को भी नशा करने से रोकने की अपील की गई।
इस दौरान कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव व सहयोगियों द्वारा स्वचछता सहित शासन की अन्य योजनाओं की भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणजन को आवश्यक जानकारी दी गई।