विधायक श्री राय ने लिया मौके का जायजा, किसानों से की चर्चा
सीहोर से अनुराग शर्मा
सीहोर के नजदीकी ग्राम खजुरिया में मंगलवार की दोपहर एक खेत- खलिहान में आग लग गई, इसी दौरान ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक सुदेश राय वहाँ रास्ते में आग देख रुक गए और किसानों से चर्चा करते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलवाया और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पाया गया।
बताया गया है कि ग्राम खजुरिया में किसान हरीश राठौर, करण गौर और अतुल गौर के खेत खलिहान में आग लग गई, ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी खेत के समीप मार्ग से विधायक सुदेश राय का काफिला निकला और विधायक खेत में आग देख रुक गए यहाँ विधायक श्री राय ने मौका का जायजा लेते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग को काबू किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली फाल्ट के कारण आग लगी थी। आग लगने ने हजारो का नुकसान हुआ है।