शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा की सेवा भावी अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे के सौजन्य से भरी गर्मी मे जहां शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो वहां आमजन के सूखे कंठों को तपती दोपहर मे गरमी के सीजन मे शहर मे भ्रमण करती शीतल जल चलित प्याऊ का भव्य शुभारंभ श्री राजराजेश्वरी माता मंदिर दरबार से नवरात्रि पर्व श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर किया गया। इस अवसर पर चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे,और उनकी टीम, समाज सेवी जगदीश निगोती, शिवशंकर सेठ,अध्यक्ष चौ.क्षै.सभा, अध्यक्ष गहोई समाज, मदन बडकुल, समिति अध्यक्षराजेंद्र सेठ,पूर्व अध्यक्ष गहोई समाज मनोज बडेरिया,उपाध्यक्ष रामेन्द्र मोर,सहित महिला मण्डल से तरूणा नीखरा, गीता मोर, सुमनबरसैया, मंजूसोनी,रेखा कंदेले, नीलमगेडा, सुधासेठ,प्रीति पहारिया, ज्योति बिलैया, कल्पना बिलैया, प्रीति सेठ, आराधना बिलैया, सहित चौरासी क्षैत्रमहिला, मण्डल शामिल रहा, इस अवसर पर महिलाओं द्वारा माता के दरबार मे धार्मिक भजनों के साथ महिलाओं की प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता महिला प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वारा प्रदान कर नवरात्रि, श्री दुर्गा अष्टमी, श्री रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां दी।सभी महिलाओं ने माता रानी से सभी की सुख सम्रद्धि ,स्वास्थ्य की प्रार्थना ,की। शीतल जलसेवा के साथ ठंडे शरवत का सभी को वितरित कर पुण्य लाभ अर्जित किया।