मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के जन शिक्षा केंद्र पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में सत्र 2024-2025 ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल किया। जिसमें कक्षा दो से आठवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। जन शिक्षा केंद्र दीवानगंज के अंतर्गत आने वाले 25 शालाओं के कुल नामांकित 414 छात्र, छात्रों में से 347 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया है। ओलंपियाड परीक्षा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों नेतृत्व क्षमता, प्रतिस्वर्धा की भावना, अभिव्यक्ति का विकास विषय के प्रति रुचि पैदा करने के लिए आयोजित की गई है। इन परीक्षाओं से बच्चों को प्रीतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुभव मिलेगा।
कक्षा दूसरी और तीसरी के बच्चों से अंग्रेजी, हिंदी व गणित के 60े सवाल पूछे गए, वही कक्षा चार और पांच के लिए अंग्रेजी ,हिंदी, गणित, पर्यावरण अध्ययन 80 सवाल और कक्षा छठवीं और आठवीं से अंग्रेजी ,संस्कृत, हिंदी, विज्ञान, गणित, और सामाजिक विज्ञान 120 प्रश्न पूछे गए थे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठप्र्न पूछे गए थे और पेपर के प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में थे। बच्चे ओएमआर सीट पर गोल घेरे को ब्लैक या ब्लू कलर के पेन से भरा। परीक्षा देने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई।
परीक्षा ओएमआर शीट भर कर संपन्न की गई। केंद्राध्यक्ष श्रीमती प्रीति कहार, बहादुर सिंह नायक, जन शिक्षक मानसिंह यादव दीवानगंज एवं विजय सिंह राजपूत शिक्षक माध्यमिक शाला सत्ती, संजय जैन भील टोला कायमपुर एवं पर्यवेक्षक कार्य में लगे सभी 25 शिक्षकों द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराई गई।