विधायक पद्मश्री अनुज होंगे सामिल
सुरेंद्र जैन धरसीवा
संत शिरोमणि गुरु घांसीदास बाबा की 268 वीं जयंती सांकरा में आज 25दिसंबर को भक्तिभाव के साथ मनाई जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल होंगे।
ग्राम-सांकरा में सतं शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा जी की 268 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा एवं ‘बाबा जी का गद्दी स्थापना मंगल पंथी का रात्रिकालिन चौंका आरती कार्यक्रम रखा होगा एवं 26 को छत्तीसगढ़ी सांरकृक्तिक कार्यक्रम लोकश्रृंगार गोरेलाल बर्मन की प्रस्तुति होगी जिसमें आप सादर
मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा (विधायक धरसीवां) विशिष्ट अतिथिः श्रीमति अनिता योगेन्द्र शर्मा (पूर्व विधायक धरसीवां) हरिशंकर निषाद (जिला पंचायत सदस्य रायपुर) श्रीमति उत्तरा कमल भारती (अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां) एल.एल. कोशले संथापक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (प्रगतिशिल सतनामी समाज (छ.ग.) सुभाष कोसरे (जिला अध्यक्ष प्रगतिशिल सतनामी समाज रायपुर) गुलाब दास टण्डन (प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रगतिशिल सतनामी समाज रायपुर) श्री.राजेश वर्मा (जनपद सदस्य सांकरा)श्रीमति वर्षा प्रमोद शर्मा (सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा) मनोज सायतोड़े (उपसरपंच सांकरा राजू सायतोडे सामिल होंगे प्रथम दिन शोभायात्रा एवं मंगल पंथी का कार्यक्रम होगा
समाज के संरक्षकअंजित सायतोड़े राजेश मनहर योगेश गायकवाड़ सौरभ सायतोड़े मिलन डहरिया कमल सायतोड़े, राजू सायतोड़े, दीना सायतोड़े, दुर्गा बंजारे, गंगा प्रसाद मनहर, कमलेश नौरंगे, निकेश्वर नौरंगे, देवादास गहरे, परमानंद बंजारे आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861